IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक, 430 रन पर भारत ने पारी की घोषित

यशस्वी पिछले टेस्ट में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं

IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक, 430 रन पर भारत ने पारी की घोषित

भारत की कुल बढ़त 556 रनों की हो गई और इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए करीब डेढ़ दिन में 557 रन बनाने है। यशस्वी ने अपने दोहरे शतक में 14 चौके और 12 छक्के लगाये।

राजकोट। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन यशस्वी जयसवाल के नाबाद 214 रनों के दोहरा शतक और सरफराज खान की नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 430 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी है। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 556 रनों की हो गई और इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए करीब डेढ़ दिन में 557 रन बनाने है। यशस्वी ने अपने दोहरे शतक में 14 चौके और 12 छक्के लगाये। इसके साथ ही वह एक श्रृंखला में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये है। यशस्वी का यह लगातार दूसरा दोहरा शतक है। वहीं सरफराज पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज है। सरफराज ने छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

इससे पहले कल के दो विकेट विकेट पर 196 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक दो और 118 जोड़े और दो विकेट गंवा थे। आज तीसरे विकेट के रूप में शुभमन गिल 91 रन के स्कोर पर रन आउट हुए। उसके बाद कुलदीप यादव भी 26 रन पर रेहान अहमद की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे। तीसरे दिन रिटार्ड हर्ड हुए यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल के आउट होने पर फिर से बल्लेबाजी करने मैदान पर आये और अपना दोहरा शतक बनाया।

इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टली, जो रूट और रेहान अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है। इससे पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (104 रिटायर्ड हर्ट) शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर थी।

भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गयी थी। 126 रन की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा 19 रन और रजत पाटीदार शून्य का विकेट खोकर 196 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 65 रन और नाइटवाच मैन की भूमिका में कुलदीप यादव तीन रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। 

Read More पिछली यादगार जीत को दोहराने मेलबर्न में उतरेगी भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर के सातवें मैच में ही अपना तीसरा शतक 122 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरा किया। इससे पहले यशस्वी पिछले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यशस्वी को 104 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों को बांध कर रखा। बेन डकेट 153 रन के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। ओली पोप 39 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 41 रन ने कुछ समय क्रीज पर रह कर भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की हिम्मत दिखायी। इंग्लैंड की पारी को समेटने में मोहम्मद सिराज (84 रन पर चार विकेट) कुलदीप यादव (77 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह एक विकेट की भूमिका रही थी।

Read More टीम इंडिया अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगी

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा  भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा 
बिजली बिलों में मनमाने तरीके से लगने वाले बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती...
भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से करेंगे संवाद, सीएमआर पर चलेगा फीडबैक कार्यक्रम
जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस