लेबनान से इजरायल में 30 रॉकेट लॉन्च, आयरन डोम ने रास्ते में किया ढेर
मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया
लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी इजरायल के बेत हिलेल शहर की ओर कई रॉकेट दागे हैं। आईडीएफ ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ।
यरुशलम। लेबनान से उत्तरी इजरायल में लगभग 30 रॉकेट लॉन्च किये गये, जिनमें से अधिकांश को रास्ते में ढेर कर दिया गया। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को बताया कि उत्तरी इजरायल में लेबनान से एक रॉकेट हमला किया गया और कई रॉकेटों को इजरायल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया।
लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी इजरायल के बेत हिलेल शहर की ओर कई रॉकेट दागे हैं। आईडीएफ ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। उसने कहा कि जवाबी कार्रवाई में उसने हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर पर कई हमले किये। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान के मरजायौन इलाके में अतिरिक्त आतंकवादी ढांचे पर हमला किया गया।
Comment List