पंजाब में हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश : 7 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और नकदी बरामद
पंजाब में हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश : 7 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और नकदी बरामद
पंजाब में हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश : 7 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और नकदी बरामद
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर पुलिस ने अवैध हथियारों और हवाला नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर 10 पिस्तौल और हवाला मनी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान अभिषेक, गुरजंत सिंह और गुरशरण सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके पास से छह पिस्तौल और .32 बोर के नौ कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस संबंध में पुलिस थाना एसएसओसी, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अन्य मामले में अवैध हथियारों और हवाला नेटवर्क के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जगरूप सिंह , हरदीप सिंह, राजबीर सिंह और अरसल सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी अवैध वित्तीय लेन-देन और हथियारों की तस्करी में शामिल थे।
पुलिस ने उनके पास से चार ग्लॉक पिस्तौल, 5 मैगजीन ओर 3,05,010 रुपए हवाला मनी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस संबंध में अमृतसर के थाना घरिंडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस सीमा पार तस्करी नेटवर्क के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
Comment List