उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ा जुआ का अड्डा : महिलाएं कर रही थी संचालन, 6 गिरफ्तार; ताश के 52 पत्तों के साथ नकदी बरामद 

13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ा जुआ का अड्डा : महिलाएं कर रही थी संचालन, 6 गिरफ्तार; ताश के 52 पत्तों के साथ नकदी बरामद 

यह रिहायशी इलाके में  चल रहा था। पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम की धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित थाना बारादरी क्षेत्र संजयनगर इलाके में महिलाओं का एक का जुआ अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। मौके पर जुआ हो रहा था। जिसका संचालन खुद महिलाएं कर रही थी। पुलिस ने मौके से 6 महिलाएं धर दबोचा। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तों के साथ कुल 2,780 रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना बारादरी तरीके प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि जुआ पकड़े जाने का यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि जुए के इस खेल में महिलाएँ ही शामिल थीं और यह रिहायशी इलाके में  चल रहा था। पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम की धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पांडे ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं ने अपना नाम ब्रजकिशोरी उर्फ लंबी निवासी संजयनगर, शराब भट्टी गली,वहीं दूसरी महिला ने अपना नाम पुष्पा निवासी बासमंडी, म चौकी पीछे, कोतवाली बताया,तीसरी महिला ने अपना नाम प्रेमवती निवासी मछली बाजार, संजयनगर,चौथी ने नन्ही देवी निवासी मछली बाजार, पांचवी महिला मीरा निवासी मछली बार और छठी महिला साधना निवासी मछली बाजार, संजयनगर के पास को पकड़ा। धाना बारादरी पुलिस टीम संजयनगर तिराहे पर गश्त कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि संजयनगर त्रिमूर्ति के आगे गली में कुछ महिलाएँ जुआ खेल रही हैं। 

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक, महिला अल्पना, कुशलपाल सिंह, अंजली शिशौदिया, कास्टेबल ललित कुमार और महिला कास्टेबल राखी रानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस वहाँ पहुँची, उसने देखा कि 6 महिलाएँ ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रही थीं और पैसों का लेन-देन कर रही थीं। पुलिस को देख महिलाएँ हड़बड़ा गई, लेकिन उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। महिला जुआरी पकड़े जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।  महिलाओं का इस तरह सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है और जुए के इस खेल में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ धारा 13 जी एक्ट जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 

Read More एमपी पुलिस के चौंकाने वाले कारनामे : 100 केस में एक ही गवाह, बिना बुलाए ही दर्ज हो जाता है नाम

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान की जेलों में प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए बड़ा कदम, जेल कर्मचारियों को मिलेगा इनाम और प्रमोशन राजस्थान की जेलों में प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए बड़ा कदम, जेल कर्मचारियों को मिलेगा इनाम और प्रमोशन
राजस्थान सरकार ने राज्य की जेलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की समस्या से निपटने के लिए सख्त...
पंजाब पुलिस ने किया 15 किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी का पाकिस्तान और अमेरिका स्थित ड्रग सिंडिकेट से था कनेक्शन
तूफान में पेड़ गिरने के बाद ढही मिट्टी कार पर गिरी, 6 लोगों की मौत
एमडीएम अस्पताल : जनाना विंग के ओटी में सिलेण्डर से लगी आग, जनहानि होने से बची
ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
किरन रिजिजू ने की वक्फ विधेयक का विरोध करने वालों की आलोचना, कहा- विधेयक गरीब मुसलमानों के हक में है और यह जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ
एलन कोचिंग छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल से कोटा में रहकर कर रहा था जेईई की तैयारी