31 लाख रुपए ठगने वाला कानपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने कई राज्यों में की तलाश
ऑफिस बंद कर फरार हो गया
कम्पनी सरकारी टेंडर लेकर कार्य करती है। इसके बाद संदीप ने 31 लाख रुपए कीमत का एचडीपीई पाइप ले लिया। फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
जयपुर। बिन्दायका थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री से 31 लाख रुपए के एचडीपीई पाइप खरीदकर ठगी कर भागने वाले बदमाश को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित संदीप कांसल उर्फ संदीप अग्रवाल उर्फ सन्नी फूलबाग कानपुर का रहने वाला है। थानाधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि इस संबंध में वर्ष 2023 में पीड़ित दिनेश कुमार फतेहपुरिया ने रिपोर्ट दी कि आरोपी संदीप ने उससे मुलाकात की और कहा कि उसकी कम्पनी का प्रधान कार्यालय दिल्ली में है और जयपुर में वैशाली नगर में रहकर व्यवसाय करता है। उनकी कम्पनी सरकारी टेंडर लेकर कार्य करती है। इसके बाद संदीप ने 31 लाख रुपए कीमत का एचडीपीई पाइप ले लिया। फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
कई राज्यों में की तलाश
पुलिस ने जांच कर आरोपित को पकड़ने के लिए जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम, बिहार, एमपी, जम्मू कश्मीर और यूपी के लखनऊ, हरिद्वार, आगरा, इटावा, वाराणसी, अलीगढ़, बुलंदशहर, कन्नौज और कानपुर समेत कई जिलों में छापे मारे। इसके बाद पुख्ता सूचना पर आरोपी को कानपुर में किराए के मकान से दबोच लिया।
ऐसे करता था ठगी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने खुद व कई रिश्तेदारों के नाम से अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड करवा रखी हैं। जिसके आधार पर अलग-अलग शहरों में जाकर कुछ समय के लिए ऑफिस किराए पर लेता है। उसके बाद बड़ी फैक्ट्री या कम्पनी से सौदा कर लाखों का माल लेने के बाद आॅफिस बंद कर भाग जाता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Comment List