अज्ञात लोगों ने तेजाजी मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गहलोत ने कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य, दोषियों की पहचान कर सरकार करें कार्रवाई
अज्ञात लोगों ने तेजाजी मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गहलोत ने कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य, दोषियों की पहचान कर सरकार करें कार्रवाई
अज्ञात लोगों ने तेजाजी मंदिर में तोड़ी मूर्तियां, गहलोत ने कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ अस्वीकार्य, दोषियों की पहचान कर सरकार करें कार्रवाई
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके के सेक्टर 3 टोंक रोड स्थित वीर तेजाजी मंदिर में मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे सांगानेर थाना अधिकारी और सांगानेर एसीपी ने मामले का जायजा लिया। मूर्ति तोड़ने के विरोध में लोगों ने टायर जलाकर विरोध- प्रदर्शन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मूर्ति को तोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है।
सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएं। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Comment List