गहलोत सरकार का बदला एक और फैसला : जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक ही नगर निगम

स्वायत्त शासन विभाग ने जारी की अलग-अलग अधिसूचना

गहलोत सरकार का बदला एक और फैसला : जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक ही नगर निगम

पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक स्वार्थों के चलते जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो नगर निगम बना दिए थे, जो मापदण्डों के अनुसार भी नहीं थे।

जयपुर। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के एक और फैसले को मौजूदा भाजपा सरकार ने बदल दिया है। जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक नगर निगम होंगी। स्वायत्त शासन विभाग ने इसकी अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना वर्तमान निगम बोर्डों का कार्यकाल पूरा होने के बाद लागू होंगी। अर्थात जयपुर, जोधपुर और कोटा की दो-दो नगर निगमों के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल नवंबर में समाप्त होगा। इसके बाद तीनों शहरोंं में एक-एक निगम होंगी, जिसके चुनाव हो सकेंगे। डीएलबी निदेशक इंद्रजीत सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की हैं। 

जयपुर में 150 और कोटा-जोधपुर में 100-100 वार्ड

तीनों शहरों में एक-एक नगर निगम करने के साथ ही वार्ड भी नए सिरे से तय कर दिए गए हैं अर्थात अब जयपुर नगर निगम में 150 वार्ड और कोटा-जोधपुर में 100- 100 वार्ड होंगे। डीएलबी की अधिसूचना के अनुसार 18 अक्टूबर, 2019 को नगर निगम जयपुर, नगर निगम कोटा और नगर निगम जोधपुर को दो भागों में विभाजित किया गया था। ऐसे में अब राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 3, 5, 6 एवं 10 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने वर्तमान में कार्यरत दोनों नगर निगमों के क्षेत्रों को एकीकृत कर नगर निगम जयपुर, नगर निगम कोटा और नगर निगम जोधपुर को पुनर्गठित किया हैं। जो भी भविष्य में नगर निगम जयपुर, नगर निगम कोटा और नगर निगम जोधपुर के नाम से जाना जाएगा। यह अधिसूचना नगर निगमों के बोर्ड के वर्तमान कार्यकाल को पूरा होने की तिथि से प्रभावी होगी।

पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक स्वार्थों के चलते जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो नगर निगम बना दिए थे, जो मापदण्डों के अनुसार भी नहीं थे। इससे शहरों की स्थिति ज्यादा खराब हुई। हमने वादा किया था, एक शहर, एक निकाय करेंगे। उसी के मद्देनजर तीनों शहरों में एक-एक नगर निगम करने का फैसला लिया हैं।
-झाबर सिंह खर्रा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्रीु

Read More मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग चयन समिति से हटाने की वजह बताएं सरकार : भारत की जनता पूछ रही सवाल, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही भाजपा

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई