डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस के बीच 7 राज्यों में कांटे की टक्कर : सर्वे

वादा में हैरिस के साथ 48-48 के अंतर से बराबरी पर हैं

 डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस के बीच 7 राज्यों में कांटे की टक्कर : सर्वे

सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना में ट्रंप आगे चल रहे हैं, जबकि नेवादा में हैरिस के साथ 48-48 के अंतर से बराबरी पर हैं। 

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में सिर्फ दो सप्ताह बाकी हैं। इसी बीच आए एक सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि वॉइट हाउस के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सात राज्यों में टक्कर चल रही है। सर्वे में बताया गया है कि डेमोक्रेटिक हैरिस जॉर्जिया में 47 के मुकाबले 51 से आगे चल रही हैं। वहीं, रिपब्लिकन ट्रंप एरिजोना में 46 की अपेक्षा 49 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। दोनों ही निष्कर्षों में प्लस या माइनस 4.5 प्रतिशत के अंतर से गलती की संभावना जताई गई है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनीं हैरिस को पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में भी बढ़त मिली है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना में ट्रंप आगे चल रहे हैं, जबकि नेवादा में हैरिस के साथ 48-48 के अंतर से बराबरी पर हैं। 

तीसरी बार रेस में ट्रंप
78 वर्षीय ट्रंप लगातार तीसरी बार वॉइट हाउस के लिए दावेदारी कर रहे हैं। 2020 के अमेरिकी चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। चुनाव परिणामों को पलटने के प्रयास के साथ ही उन्हें संघीय और राज्य आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने आरोपों को साजिश बताया है।

दूसरे सर्वे में भी टक्कर
निष्कर्ष भी हालिया सर्वे नतीजों की तरह ही हैं, जिनमें दोनों नेताओं के बीच मुकाबला दिखाया गया है। पोस्ट पोल के अनुसार, 49 प्रतिशत मतदाताओं ने हैरिस का समर्थन किया, जबकि 48 प्रतिशत ने कहा कि वे ट्रंप का समर्थन करते हैं। पिछले सप्ताह रॉयटर्स/इप्सोस पोल में पाया गया कि हैरिस ट्रंप पर 45-42 के साथ मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। डिसिजन डेस्क के सर्वे में ट्रंप पहल बार हैरिस से आगे निकले हैं। ट्रंप की जीत का अनुमान 52 प्रतिशत है। वहीं, हैरिस के जीतने की 48 फीसदी संभावना जताई गई है।

 

Read More आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील

Tags: trump

Post Comment

Comment List

Latest News

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग