जिला अध्यक्षों के दूसरे चरण की बैठक : कांग्रेस का जिला इकाई को मजबूत कर ज्यादा शक्ति देने पर जोर, राज्यों के प्रतिनिधियों को बोलने का मौका

तीसरे तथा अंतिम चरण की बैठक कल होगी

जिला अध्यक्षों के दूसरे चरण की बैठक : कांग्रेस का जिला इकाई को मजबूत कर ज्यादा शक्ति देने पर जोर, राज्यों के प्रतिनिधियों को बोलने का मौका

छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्षों तथा प्रभारी महासचिवों ने भी प्रतिभाग किया।

नई दिल्ली। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के दूसरे चरण की गुरुवार को यहां बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।  कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बैठक के बाद कहा कि आज दूसरे चरण की बैठक हुई है और तीसरे तथा अंतिम चरण की बैठक कल होगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में  सात राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्षों तथा प्रभारी महासचिवों ने भी प्रतिभाग किया।

बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों को बोलने का मौका
उन्होंने बताया कि इस बैठक में छह प्रस्तुतियां हुई जिसमें मीडिया विभाग के साथ ही जिला स्तर पर पार्टी की संपत्तियों के रखरखाव से संबंधित जानकारी दी गई। संगठन, मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इस दौरान प्रस्तुतियां दी गई। बैठक में हर राज्यों के एक या दो प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने का अवसर दिया गया। इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है।  खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को जिला  स्तर पर प्रभावी बनाया जा रहा है और देश के हर जिले में संगठन को कैसे  मजबूत करना है, इस बारे में बातचीत इस बैठक में हुई। कांग्रेस जिला इकाइयों को महत्वपूर्ण बना रही है और उनकी ताकत बढ़ा रही है। 

इसमें प्रभावी रूप से काम करने वाले जिला अध्यक्षों को आने वाले समय  में महत्व दिया जाएगा और टिकट वितरण में भी उनका अहम योगदान होगा। जो जिला अध्यक्ष ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करेगा उसका भविष्य उसके काम के आधार  पर तय किया जाएगा। जिला अध्यक्षों को चुनाव से संबंधित विषयों पर ध्यान  देना है और इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Tags: congresss

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई