धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली, दृश्यता कम होने से लोगों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, कई फ्लाइट्स रद्द

बहुत खराब श्रेणी में रही हवा, उड़ानों पर असर

धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली, दृश्यता कम होने से लोगों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, कई फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली में सोमवार सुबह घनी धुंध छाई रही। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई 366 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। कम दृश्यता के कारण यातायात और उड़ानों के संचालन में दिक्कतें देखी गईं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सोमवार सुबह जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटी रही और कम दृश्यता होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, सुबह 6.05 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 था, जो एक दिन पहले दर्ज किए गये 24 घंटे के औसत 377 से थोड़ा बेहतर था। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 101 और 200 के बीच मध्यम स्तर का होता है। इसके बाद 201 और 300 के बीच खराब और 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' होता है। वहीं, 400 से ऊपर का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है। 

विशेषज्ञों के मुताबिक, बहुत खराब हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की समस्या हो सकती है। यह उन लोगों के लिए खतरनाक है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं है। दिल्ली में रविवार को दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं और पिछले 24 घंटों में हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, हालांकि दृश्यता काफी कम रही। 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लगभग सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलने के बावजूद पालम स्टेशन पर ²श्यता कम होती रही। रविवार रात 9.30 बजे दृश्यता  800 मीटर से घटकर सोमवार सुबह सात बजे तक 350 मीटर हो गयी, जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को उड़ानों के परिचालन में संभावित रुकावट की चेतावनी देते हुए यात्रा परामर्श जारी करना पड़ा। सफदरजंग स्टेशन पर भी हल्की धुंध देखी गई, जहां रात भर शांत हवाओं के कारण ²श्यता रविवार रात 1,000 मीटर से घटकर सोमवार सुबह 600 मीटर हो गयी।

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी ने लगाया मनरेगा को खत्म करने का आरोप : सरकार ने लोगों को मिल रहे न्यूनतम रोजगार के गारंटी के हक को छीना, कहा- यह पंचायती राज व्यवस्था तथा राज्यों के अधिकार पर हमला  राहुल गांधी ने लगाया मनरेगा को खत्म करने का आरोप : सरकार ने लोगों को मिल रहे न्यूनतम रोजगार के गारंटी के हक को छीना, कहा- यह पंचायती राज व्यवस्था तथा राज्यों के अधिकार पर हमला 
केंद्र सरकार ने मनरेगा खत्म कर पंचायती राज व्यवस्था में राजनीतिक हिस्सेदारी और वित्तीय पहुंच को खत्म किया है और...
रीको में युवाओं के लिए सुनहरा मौका : 39 सहायक स्थल अभियंताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवश्यक जानकारियां रीको की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
पेट में मिले टूथब्रश और लोहे के पाने : सफल ऑपरेशन से बची युवक की जान, मानसिक बीमारी से ग्रसित था युवक 
ईडी-सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक : मनरेगा पर देशव्यापी आंदोलन की जरूरत, खड़गे बोले- विपक्ष की छवि की जा रही खराब
अरावली संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सख्त : सघन वृक्षारोपण के दिए निर्देश, कहा- अरावली पर्वत श्रृंखला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की अमूल्य प्राकृतिक धरोहर
हरियाणा में बढ़ते नशे पर कुमारी सैलजा चिंतित : सरकार से की गंभीर कदम उठाने की मांग, कहा- युवाओं के लिए गंभीर खतरा बना नशा
जयपुर साइबर पुलिस की बड़ी सफलता : 10,000 यूएसडीटी की क्रिप्टो ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूरी क्रिप्टो एसेट्स बरामद