दिल्ली की हवा हुई और भी जहरीली, एक्यूआई 400 के पार, प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
घने कोहरे के बीच AQI 414 दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। समीर ऐप के अनुसार सुबह 7:05 बजे एक्यूआई 414 दर्ज किया गया। आनंद विहार सहित कई इलाकों में प्रदूषण बेहद खतरनाक बना रहा।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानीवासियों के लिए मंगलवार थोड़ा राहत भरा रहा जहां घन कोहरे की चादर के बीच सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक श्रेणी से गिरकर गंभीर स्थिति पर रहा। राजधानी का एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सुबह 07:05 बजे एक्यूआई 'गंभीर' स्तर को पार करते हुए 414 तक पहुँच गया।
दिल्ली के 40 सक्रिय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से 29 ने 'गंभीर' या 'गंभीर प्लस' एक्यूआई दर्ज की। आनंद विहार सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में शीर्ष पर बना रहा, जहाँ आज सुबह एक्यूआई 466 तक पहुँच गया। यह पिछले पांच दिनों की तुलना में तेजी से बढ़ा है। दिल्ली में सोमवार को 416, रविवार को 418, शनिवार को 440, शुक्रवार को 430, और गुरुवार को 438 दर्ज किया गया है। हाल के दिनों में स्टेशन पर सबसे अधिक एक्यूआई 14 दिसंबर को 492 रिकॉर्ड की गयी थी।
दिल्ली में 450 के स्तर को पार करने वाले अन्य प्रदूषण हॉटस्पॉट्स में मुंडका में 451, नेहरू नगर में 453 और ओखला फेज-2 में 452 शामिल हैं, जबकि कई अन्य स्टेशन 'गंभीर प्लस' श्रेणी के करीब करीब रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 101 से 200 के बीच होने पर वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी, 201 से 300 के बीच 'खराब', और 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' श्रेणी मानी जाती है जबकि 400 से ऊपर को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैव) के तहत आपात उपायों के लिए एक्यूआई 450 और उससे ऊपर को 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रखा जाता है। एक्यूआई 400 से अधिक होने पर इसके संपर्क में आने पर स्वस्थ व्यक्ति की प्रभावित हो सकता है और पहले से सांस और हृदय से संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है।
राजधानी में तेज हवा नहीं चलने, तापमान में गिरावट आने तथा वायु प्रदूषण फैलने से वायु गुणवत्ता और बिगड़ गयी है। इसके अलावा घना कोहरा छाये रहने से दृश्यता में कमी देखी जा रही है। राजधानी के सफदरजंग और पालम में आज सुबह 07:30 बजे बहुत घना कोहरा देखा गया और दृश्यता 100 मीटर से घटकर 50 मीटर हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के लिए दिल्ली के सभी 11 जिलों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया।

Comment List