Delhi-NCR में एक्यूआई का स्तर नीचे स्तर पर, दृश्यता 50 मीटर से कम

दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार

Delhi-NCR में एक्यूआई का स्तर नीचे स्तर पर, दृश्यता 50 मीटर से कम

दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते एक्यूआई 387 पहुंच गया, जबकि घने कोहरे से दृश्यता 50 मीटर से कम रही। आईएमडी के अनुसार कई इलाकों में शून्य दृश्यता दर्ज हुई। मौसम में मामूली सुधार के बावजूद हालात गंभीर बने हुए हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर बहुत खराब होने के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर भर के हवाईअड्डों पर बहुत घना कोहरा छा गया है, सफदरजंग में दृश्यता शून्य और पालम में 50 मीटर रह गयी है।

आईएमडी ने आज सुबह 5.30 बजे अगले दो से तीन घंटों के लिए दिल्ली के सभी जिलों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। गुरुवार को दोपहर तीन बजे से दृश्यता कम होने लगी, जबकि दोपहर में तेज धूप में यह 800 मीटर थी, अगले 12 घंटों में यह धीरे-धीरे खराब होती गई और देर रात ढाई बजे बजे तक 50 मीटर तक पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 07:05 बजे दिल्ली का एक्यूआई गिरकर 387 हो गया। यह गुरुवार के 373 के औसत से और खराब है। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई का स्तर 101-200 के बीच मध्यम और 301-400 के बीच बहुत खराब और 400 से ऊपर 'गंभीर' श्रेणी में आता है। हालांकि, आपातकालीन जीआरएपी उपायों को लागू करने के लिए 450 के एक्यूआई मान को 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रखा गया है। 400 से ऊपर एक्यूआई स्तर स्वस्थ लोगों को प्रभावित करते हैं और पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता हैं।

मौसम विशेषज्ञों ने कहा, आज हवाओं में सुधार होने की संभावना है, लेकिन सप्ताहांत में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हवा की गुणवत्ता को फिर से खराब कर सकता है। दिल्ली के 40 सक्रिय प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में से 17 में 'गंभीर' एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य 400 के निशान के आसपास थे। दिल्ली के रिहायशी इलाके में प्रदूषण हॉटस्पॉट आर. के. पुरम सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक था, जहाँ एक्यूआई स्तर 441 तक पहुँच गया था। 

Read More मोदी ने की हॉर्नबिल महोत्सव की सराहना, कहा- यह भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त प्रतीक 

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस से ज्यादा कम था, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य करीब था। अधिकतम 20.1 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जतायी है। शुक्रवार, रविवार और सोमवार को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।  आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार है।

Read More देश में 45.4 फीसदी लड़कियां नहीं जाती स्कूल, महाराष्ट्र का बुरा हाल

Post Comment

Comment List

Latest News

अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा-  यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़ अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा- यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़
मदन राठौड़ ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े विवाद पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का विषय...
शांति विधेयक में जल्दी परमाणु दायित्व पर अमेरिकी दबाव का परिणाम : यह वास्तव में ट्रम्प विधेयक, जयराम रमेश ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा पर विदेशी हितों को प्राथमिकता दे रही सरकार
अपने नाम में अंतर्राष्ट्रीय या वैश्विक शब्द का प्रयोग नहीं कर सकेंगे स्कूल : महाराष्ट्र सरकार ने लगाई रोक, शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य
नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता : रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर विक्रम मीना गिरफ्तार, चोरी का माल व नकब बरामद
विशेष ट्रेन का संचालन : यात्रियों को होगी सुविधा, 19 कोच होंगे
अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी : जयपुर में कवि सम्मेलन, बिरला ऑडिटोरियम में जुटेंगे देश के विख्यात कवि
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई : ग्रैप-4 लागू, एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का संकेत