मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विकल्प चयन की अवधि समाप्त, विकल्प नहीं भरने वालों को आवंटित कोचिंग में ही मिलेगी अनुमति

आवंटित कोचिंग संस्थान में ज्वाईन करने के लिए सहमत

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विकल्प चयन की अवधि समाप्त, विकल्प नहीं भरने वालों को आवंटित कोचिंग में ही मिलेगी अनुमति

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सत्र 2025-26 के लिए  प्रोविजनल मैरिट सूची जारी की गई है। इस सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की एसएसओ आईडी पर उन्हें आवंटित कोचिंग संस्थान प्रदर्शित किया गया है। योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को तीन विकल्प दिए गए हैं।

जयपुर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सत्र 2025-26 के लिए  प्रोविजनल मैरिट सूची जारी की गई है। इस सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की एसएसओ आईडी पर उन्हें आवंटित कोचिंग संस्थान प्रदर्शित किया गया है। योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को तीन विकल्प दिए गए हैं—यदि वे आवंटित कोचिंग संस्थान में ज्वाईन करना चाहते हैं तो Opt. In, यदि ज्वाईन नहीं करना चाहते हैं तो Opt. Out, और यदि वे बेहतर कोचिंग संस्थान में अपग्रेड चाहते हैं तो Upgrade विकल्प का चयन करना होगा। विकल्प चयन के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे में अगर जिन्होंने विकल्प चयन नहीं किया है, उन्हें आवंटित कोचिंग में ही अनुमति किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार अपग्रेड का विकल्प केवल उसी स्थिति में प्रभावी होगा, जब संबंधित कोचिंग संस्थान में सीट रिक्त उपलब्ध होगी। प्रारंभ में अभ्यर्थियों को इन तीनों में से किसी एक विकल्प के चयन के लिए 15 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 19 दिसंबर 2025 कर दिया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा तक किसी भी विकल्प का चयन नहीं करता है, तो यह मान लिया जाएगा कि वह अपने आवंटित कोचिंग संस्थान में ज्वाईन करने के लिए सहमत है। इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया था कि वे समय रहते अपनी एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर 19 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से तीनों में से किसी एक विकल्प का चयन सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post Comment

Comment List

Latest News

अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी : जयपुर में कवि सम्मेलन, बिरला ऑडिटोरियम में जुटेंगे देश के विख्यात कवि अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी : जयपुर में कवि सम्मेलन, बिरला ऑडिटोरियम में जुटेंगे देश के विख्यात कवि
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और व्यक्तित्व पर...
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई : ग्रैप-4 लागू, एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का संकेत 
लापरवाही : आंगनबाड़ी पाठशाला पर मंडराता खतरा
दिल्ली में कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानें रद्द, सरकार ने एयरलाइंस के लिए जारी किए निर्देश
मुख्य मार्ग पर अधूरे सड़क निर्माण से लोगों को हो रही परेशानी
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विकल्प चयन की अवधि समाप्त, विकल्प नहीं भरने वालों को आवंटित कोचिंग में ही मिलेगी अनुमति
डॉक्टर्स प्रीमियम लीग कल से : 20 टीमें होंगी आमने सामने, एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर होगा आयोजित