विधानसभा में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवाडी को पुष्पांजलि, वासुदेव देवनानी ने कहा- वे सरल व्यक्तित्व और संवैधानिक गरिमा के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे
तिवाडी का निधन इसी वर्ष 3 अक्टूबर को हुआ
राजस्थान विधानसभा में शनिवार को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवाडी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवाडी 31 जनवरी, 1986 से 11 मार्च, 1990 तक राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष पद पर रहें।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शनिवार को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवाडी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवाडी 31 जनवरी, 1986 से 11 मार्च, 1990 तक राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष पद पर रहें। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संसदीय मर्यादाओं, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ परम्परा स्थापित की। वे सरल व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व और संवैधानिक गरिमा के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि तिवाडी का निधन इसी वर्ष 3 अक्टूबर को हुआ था। इस अवसर पर विधानसभा के उप निदेशक डॉ लोकेश चंद्र शर्मा, स्वर्गीय तिवाडी के परिजन संतोष कुमारी तिवारी, पंकज तिवारी, ज्योति तिवारी और यश राजन तिवारी सहित विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comment List