शहरी समस्या समाधान शिविर : आमजन को मौके पर मिल रही राहत, 10 बजे से 5 बजे तक शिविरों का आयोजन
विधायक कालीचरण सराफ ने शिविर का निरीक्षण किया
आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर राहत देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर शहरी समस्या समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम के मालवीय नगर जोन में वार्ड 73 से 87 तक के लिए शुक्रवार को जोन कार्यालय गैराज परिसर लाल कोठी में आयोजित किया गया। शिविर में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक लिया।
जयपुर। आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर राहत देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर शहरी समस्या समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम के मालवीय नगर जोन में वार्ड 73 से 87 तक के लिए शुक्रवार को जोन कार्यालय गैराज परिसर लाल कोठी में आयोजित किया गया। शिविर में मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक लिया। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में समस्याओं को चिह्नित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों में ये हो रहे काम
राम मंदिर सरदार पटेल नगर 22 गोदाम के स्थानीय निवासी देवदत्त शर्मा ने अपने मकान के पुनर्गठन के लिए शिविर में आवेदन किया। आवश्यक दस्तावेज लगाकर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के कुछ ही समय में देवदत्त शर्मा को उनके मकान का पुनर्गठन पत्र तैयार कर प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्थानीय निवासी सीताराम ने शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन राशि के लिए आवेदन किया आवश्यक दस्तावेज लगाकर आवेदन जमा करने के कुछ समय बाद 50 हजार रूपए की लोन राशि स्वीकृत की।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर
शनिवार को विद्याधर नगर जोन के फोलोअप शिविर सम्पूर्ण विद्याधर नगर जाने क्षेत्र वार्ड संख्या 7 से 8 एवं 14 से 22 कार्यालय विद्याधर नगर जोन अम्बाबाडी सर्किल एवं किशनपोल जोन के फोलोअप शिविर सम्पूर्ण किशनपोल जोन क्षेत्र वार्ड संख्या 104 से 115 जोन कार्यालय सोफिया स्कूल के पास घाटगेट में आयोजित किया जाएगा।

Comment List