दिल्ली हवाई अड्डे पर पायलट ने यात्री पर किया प्रहार : सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
हमला कर उन्हें घायल कर दिया
IGI हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री अंकित दीवान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब दीवान के परिवार को शिशु के स्ट्रोलर के कारण स्टाफ लेन का सुझाव मिला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पायलट को तुरंत निलंबित कर दिया गया।
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-1 पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने एक सह-यात्री पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित अंकित दीवान अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।
सुरक्षा कर्मियों ने दीवान के परिवार को शिशु के स्ट्रोलर के कारण स्टाफ लेन का उपयोग करने का सुझाव दिया। इसी दौरान कैप्टन वीरेंद्र ने लाइन तोड़ने का प्रयास किया। जब यात्री ने विरोध किया, तो पायलट ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और शाब्दिक विवाद जल्द ही हिंसा में बदल गया। पायलट के प्रहार से अंकित के चेहरे से रक्तस्राव होने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में पायलट की वर्दी पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट को तत्काल निलंबित कर दिया है।

Comment List