असम ट्रेन हादसा : राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकराई, 7 हाथियों की मौत, रेल सेवाएं फिलहाल बंद
किसी यात्री को चोट नहीं आई
डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर लुमडिंग डिवीजन में हुई। 7 हाथियों की मौत हुई, एक बच्चा घायल। यात्री सुरक्षित रहे। रेल सेवाएं बंद और ट्रेनों को डायवर्ट किया गया, मरम्मत कार्य जारी है।
असम। डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना लुमडिंग डिवीजन में गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर की है। ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झुंड आठ हाथियों का था, जिनमें से अधिकांश मारे गए। हादसे में एक छोटा हाथी का बच्चा घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। लोको पायलट ने हाथियों को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया, लेकिन टक्कर रोक नहीं पाई। पटरी पर बिखरे हाथियों के शवों के कारण रेल सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं और ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है।
रेल अधिकारियों और रेस्क्यू टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत और राहत कार्य शुरू कर दिया है। वन विभाग ने इस हादसे में 7 हाथियों की मौत की पुष्टि की है।

Comment List