डॉक्टर्स प्रीमियम लीग कल से : 20 टीमें होंगी आमने सामने, एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर होगा आयोजित
मैगज़ीन डॉक्टर्स क्रॉनिकल का भी विमोचन
जयपुर में डॉक्टर्स के बीच खेला जाने वाला बेहद प्रतिष्ठित डीपीएल वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट। डॉक्टर्स सोशल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होने वाली डॉक्टर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग T-20 का आयोजन रविवार से एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होगा।
जयपुर। जयपुर में डॉक्टर्स के बीच खेला जाने वाला बेहद प्रतिष्ठित डीपीएल वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट है। डॉक्टर्स सोशल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होने वाली डॉक्टर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग T-20 का आयोजन रविवार से एसएमएस मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होगा। गौरतलब है कि डॉक्टर्स प्रीमियर लीग एक अनूठी क्रिकेट लीग है जो आईपीएल की तर्ज पर डॉक्टरों के बीच खेली जाती है। इस बार सीजन-18 में 20 टीमें भाग ले रही हैं। डॉक्टर्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस लीग के चेयरमैन डॉ शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि डीपीएल सीजन-18 की जर्सी और ट्रॉफी का विमोचन रविवार को एक समारोह में किया जाएगा।
समारोह में डीपीएल की मैगज़ीन डॉक्टर्स क्रॉनिकल का भी विमोचन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ एम एल स्वर्णकार और डीजीपी राजीव शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक माहेश्वरी और डॉ विकास स्वर्णकार होंगे। आयोजन अध्यक्ष डॉ संजय पावाह और सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ये लीग एक सामाजिक संदेश के साथ खेली जाएगी जिसमें स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार होगा। डॉक्टर्स प्रीमियर लीग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष डेंटल डीपीएल (6 टीम), मानसून डीपीएल (6 टीम), फैमिली फन डीपीएल (32 टीम) और लीजेंड्स डीपीएल (6) टीम) का आयोजन भी होता है ।

Comment List