लावरोव और मिस्र के विदेश मंत्री ने काहिरा में गाजा शांति योजना के अगले चरण पर की चर्चा, इजरायली सैनिकों की वापसी और नागरिक समिति गठन प्रस्तावित
मिस्र इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपने कूटनीतिक प्रयास जारी रखे हुए
काहिरा में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और मिस्र के बद्र अब्देलात्ती ने गाजा शांति योजना के दूसरे चरण पर चर्चा की। प्रस्तावित कदमों में इजरायली सैनिकों की वापसी, शांति-रक्षक बलों की तैनाती और नागरिक समिति गठन शामिल हैं। मिस्र और रूस कूटनीतिक प्रयास तेज कर रहे हैं, जबकि हमास और इजरायल के रुकावटों से योजना प्रभावित हो रही है।
काहिरा। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और मिस्र में उनके समक्ष बद्र अब्देलात्ती ने काहिरा में बातचीत की और दोनों नेताओं के बीच का मुख्य केन्द्र बिन्दु गाजा शांति योजना के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर था।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अब्देलात्ती ने कहा कि मिस्र इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपने कूटनीतिक प्रयास जारी रखे हुए है और उम्मीद करता है कि यह योजना निकट भविष्य में अपने अगले चरण में प्रवेश करेगी। प्रस्तावित कदमों में गाजा पट्टी से इजरायली सैनिकों की वापसी, शांति-रक्षक बलों की तैनाती और क्षेत्र के प्रशासन के लिए एक नागरिक समिति का गठन शामिल है।
अब्देलात्ती ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्थाओं में प्रगति गाजा की तात्कालिक मानवीय स्थिति पर हावी नहीं होनी चाहिए, गाजा की जनता आवश्यक आपूर्तियों की गंभीर कमी का सामना कर रही हैं। उन्होंने वेस्ट बैंक में हो रहे घटनाक्रमों पर भी बढ़ती चिंताओं को रेखांकित किया और इजरायल की बस्तियों की गतिविधियों में तेजी को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक अतिरिक्त चुनौती बताया।
गौरतलब है कि मिस्र ने गाजा से जुड़े मध्यस्थता प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाई है, जबकि रूस व्यापक राजनीतिक समाधान के समर्थन में कूटनीतिक चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चरणबद्ध गाजा शांति योजना प्रारंभिक चरण से आगे बढ़ने में परेशानियों का सामना कर रही है। हमास द्वारा हथियार डालने से इनकार और इजरायल द्वारा तब तक गाजा से हटने में अनिच्छा, जब तक निरस्त्रीकरण न हो, इसके प्रमुख कारण हैं।

Comment List