बीसीसीआई ने की टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा : सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, शुभमन गिल खराब फॉर्म की वजह से हुए बाहर
15 सदस्यीय टीम की घोषणा की
बीसीसीआई ने आगामी टी-20 विश्वकप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की है। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि खराब फॉर्म के कारण शुभमन गिल टीम में जगह नहीं पा सके। नई टीम में इशान किशन और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है।
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टी-20 विश्वकप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक के बाद टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी 2026 में चैंपियन झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन के साथ रिंकू को भी भारतीय टीम शामिल किया गया है।
टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमंसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और इशान किशन (विकेटकीपर)।

Comment List