ड्राईफ्रूट व्यवसायी के फ्लैट में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में तीन नकाबपोश आरोपी कैद
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल फरार
ड्राईफ्रूट व्यवसायी के फ्लैट में नकाबपोश चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 6 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण, 1.50 किलो चांदी और 70 हजार रुपए नकद चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश पावर बाइक पर आते दिखे।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में ड्राईफ्रूट व्यवसायी के फ्लैट में नकाबपोश चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 6 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण, 1.50 किलो चांदी और 70 हजार रुपए नकद चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश पावर बाइक पर आते दिखे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल फरार होते नजर आए।
पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है। शुक्रवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच तीनों बदमाश बाइक पर अपार्टमेंट पहुंचे। करीब एक घंटे तक फ्लैट के अंदर रहकर चोरी की और फिर फरार हो गए। पड़ोसियों ने फ्लैट मालिक मुकेश को सूचना दी।

Comment List