वन्यजीव सुरक्षा पर फिर उठा सवाल : शिकारियों के लगाए तार के फंदे में फंसा पैंथर, वन विभाग की सतर्कता से बची जान ; एक माह के अंदर क्षेत्र में दूसरी घटना
रणथंभोर की विशेष टीम ने किया रेस्क्यू
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व कोर क्षेत्र के समीप वन्यजीव सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर मामला सामने आया है। बूंदी वन मंडल के अधीन केसरपुरा वन क्षेत्र में मेज नदी के पास एक पैंथर शिकारियों की ओर से लगाए गए तार के फंदे में फंस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पैंथर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
नमाना रोड। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व कोर क्षेत्र के समीप वन्यजीव सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर मामला सामने आया है। बूंदी वन मंडल के अधीन केसरपुरा वन क्षेत्र में मेज नदी के पास एक पैंथर शिकारियों की ओर से लगाए गए तार के फंदे में फंस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पैंथर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार पैंथर की कमर में तार से बना फंदा बुरी तरह फंसा हुआ था। शिकारियों की ओर से क्षेत्र में जंगली सुअर के शिकार के लिए ऐसे फंदे लगाए जाते हैं। सर्दियों के मौसम में शिकार की घटनाओं में वृद्धि होने से वन्यजीवों के लिए खतरा और बढ़ गया है। पिछले एक माह में पैंथर के शिकारियों के फंदे में फंसने की यह दूसरी घटना है। जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रणथंभोर की विशेष टीम ने किया रेस्क्यू
पैंथर के रेस्क्यू के लिए रणथंभोर से विशेष टीम को बुलाया गया। बूंदी वन मंडल की टीम एसीएफ सुनील धाभाई के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रही। वहीं रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की टीम रेंजर सुमित कनोजिया के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान में शामिल रही। वन विभाग की सतर्कता से पैंथर को सुरक्षित बचा लिया गया। वन विभाग ने क्षेत्र में अवैध शिकार के खिलाफ सख्ती बढ़ाने और निगरानी तेज करने की बात कही है।

Comment List