नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता : रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर विक्रम मीना गिरफ्तार, चोरी का माल व नकब बरामद

शाम के समय कॉलोनियों में घूमकर जिन घरों को टारगेट करता

नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता : रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर विक्रम मीना गिरफ्तार, चोरी का माल व नकब बरामद

नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता मिली। रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर मुलजिम विक्रम मीना उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी, नगद रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त लोहे की सबल बरामद। विशेष टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण किया तथा तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की।

जयपुर। पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व को नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता मिली है। रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर मुलजिम विक्रम मीना उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी, नगद रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त लोहे की सबल (नकब) बरामद की गई है। विशेष पुलिस आयुक्त स्पेशल ऑपरेशन राहुल प्रकाश के निर्देश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 12.12.2025 को पुलिस थाना रामनगरिया पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज हुआ। परिवादी के अनुसार वह 07.12.2025 को परिवार सहित भरतपुर गया था। 11.12.2025 को लौटने पर घर के ताले टूटे मिले। जांच में सामने आया कि 09.12.2025 की रात अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर घर से सोने-चांदी के जेवरात एवं लगभग 2 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। विशेष टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण किया तथा तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की।

निरंतर दबिश के दौरान विक्रम मीना उर्फ विक्की को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल और नकब बरामद किया गया। विक्रम मीना उर्फ विक्की उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम राघोपुरा, थाना बामनवास, जिला सवाई माधोपुर के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मौज-मस्ती व लक्ज़री जीवनशैली के लिए रात के समय बंद मकानों को निशाना बनाता था। शाम के समय कॉलोनियों में घूमकर जिन घरों पर ताला लगा होता, उन्हें टारगेट करता और मध्यरात्रि के बाद नकबजनी की वारदात को अंजाम देता था। सोने जैसी धातु की 3 चेन, 2 अंगूठियां, कानों के 4 जोड़ी टॉप्स, 2 पेंडल, 2 चांद-सूरज, 1 नाक की नथनी, 90,000 नकद बरामद।

Post Comment

Comment List

Latest News

अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा-  यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़ अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा- यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़
मदन राठौड़ ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े विवाद पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का विषय...
शांति विधेयक में जल्दी परमाणु दायित्व पर अमेरिकी दबाव का परिणाम : यह वास्तव में ट्रम्प विधेयक, जयराम रमेश ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा पर विदेशी हितों को प्राथमिकता दे रही सरकार
अपने नाम में अंतर्राष्ट्रीय या वैश्विक शब्द का प्रयोग नहीं कर सकेंगे स्कूल : महाराष्ट्र सरकार ने लगाई रोक, शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य
नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता : रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर विक्रम मीना गिरफ्तार, चोरी का माल व नकब बरामद
विशेष ट्रेन का संचालन : यात्रियों को होगी सुविधा, 19 कोच होंगे
अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी : जयपुर में कवि सम्मेलन, बिरला ऑडिटोरियम में जुटेंगे देश के विख्यात कवि
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई : ग्रैप-4 लागू, एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का संकेत