अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा- यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़
राठौड़ के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप
मदन राठौड़ ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े विवाद पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का विषय है और पार्टी व सरकार अरावली से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की राज्य सरकार विस्तृत समीक्षा करेगी और उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े विवाद पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का विषय है और पार्टी व सरकार अरावली से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की राज्य सरकार विस्तृत समीक्षा करेगी और उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए और विषय की गंभीरता को समझना चाहिए।
पंचायत चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ही होगी। भाजपा संगठनात्मक रूप से पूरी तरह तैयार है और समय आने पर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।
वहीं विधायक निधि के कथित भ्रष्टाचार प्रकरण पर बोलते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा दिया गया जवाब पार्टी को प्राप्त हो चुका है, लेकिन पार्टी उस जवाब से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि विधायक का जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया गया है। समिति पूरे मामले की तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच करेगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। पार्टी अनुशासन और पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

Comment List