विशेष ट्रेन का संचालन : यात्रियों को होगी सुविधा, 19 कोच होंगे
अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
साढे छह बजे सवाई माधोपुर और सात बजकर 50 मिनट पर कोटा होते हुए अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
कोटा। राजस्थान में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर के मध्य विशेष ट्रेन के दो-दो फेरे संचालित किये जा रहे हैं, यह विशेष गाड़ी कोटा मंडल के गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं कोटा स्टेशनों से होकर गुजरेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने शनिवार को बताया कि ट्रेन अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 23 एवं 27 दिसंबर को अमृतसर से तड़के चार बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर शाम पांच बजकर 50 मिनट पर गंगापुर सिटी, साढे छह बजे सवाई माधोपुर और सात बजकर 50 मिनट पर कोटा होते हुए अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04695 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर विशेष ट्रेन 24 एवं 28 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर दो बजे प्रस्थान करके रात दो बजकर 50 मिनट पर कोटा, तड़के चार बजकर 20 मिनट पर सवाई माधोपुर और सुबह साढ़े 5 बजे गंगापुर सिटी होते हुए अगले दिन रात में साढ़े आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 19 कोच होंगे।

Comment List