पहली बार कांग्रेस ने किया था गारंटी शब्द का प्रयोग : जयराम ने कहा - इसका मतलब है कि सरकार के लागू नहीं करने पर जा सकते है अदालत
कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है, जिन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना लागू की थी।
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी शब्द का का प्रयोग सभी पार्टियां कर रही हैं, लेकिन पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था। रमेश ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है, बल्कि ये जनता का हक है।
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है, जिन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना लागू की थी। उन्होंने कहा कि गारंटी का मतलब यह है कि यदि सरकार उसे लागू नहीं करती है, तो आप अदालत में जा सकते हैं।
Comment List