कोलकाता में फिर दरिंदगी : लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार; कोर्ट ने हिरासत में भेजा
इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है और दो नियमित छात्र हैं
युवती की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से एक इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है और दो नियमित छात्र हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक पूर्व छात्र और दो नियमित छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह घटना कस्बा स्थित कॉलेज परिसर में 25 जून शाम 7:30 से रात 10:50 बजे के बीच हुई है। आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी। हालांकि, अदालत ने उन्हें अगले मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के नाम या पहचान का खुलासा नहीं किया है। युवती की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से एक इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है और दो नियमित छात्र हैं।
मैं आरोपियों के पैर पकड़ गिड़गिड़ाई लेकिन वे नहीं माने
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने मुझे शादी का आॅफर दिया था, लेकिन मैंने पहले से बॉयफ्रेंड होने की बात उसे बताई थी। घटना वाले दिन मैं फॉर्म के काम से कॉलेज गई थी। आरोपियों ने पहले मुझे कॉलेज में रुकने के लिए कहा। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में ले गए, मैन गेट बंद कर दिया। मैंने आरोपियों के पैर पकड़कर बाहर जाने का कहा, लेकिन आरोपियों ने रात 10 बजे तक मेरे साथ रेप किया। आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। मुझे हॉकी से मारने की कोशिश भी की। मेरी तबीयत बिगड़ रही थी। मैंने उनसे मुझे अस्पताल ले जाने का कहा, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी।

Comment List