अराकान आर्मी के म्यांमार-बांग्लादेश बॉर्डर पर कब्जे से तनाव, भारत-चीन की बढ़ी परेशानी

सियासी हालात काफी ज्यादा बदल गए 

अराकान आर्मी के म्यांमार-बांग्लादेश बॉर्डर पर कब्जे से तनाव, भारत-चीन की बढ़ी परेशानी

विद्रोही गुट अराकान आर्मी ने सैन्य जुंटा को हराते हुए रखाइन राज्य में पश्चिमी कमान मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है।

नेपीडा। म्यांमार में बीते कुछ महीने में सियासी हालात काफी ज्यादा बदल गए हैं। विद्रोही गुट अराकान आर्मी ने सैन्य जुंटा को हराते हुए रखाइन राज्य में पश्चिमी कमान मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। इससे उसका म्यांमार के बांग्लादेश से लगने वाले बॉर्डर पर नियंत्रण हो गया है। यह सब ऐसे समय हुआ है, जब शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश भी सियासी उथलपुथल से गुजर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अराकान आर्मी की जुंटा के खिलाफ जीत ना सिर्फ म्यांमार बल्कि दक्षिण एशिया के नक्शे को बदल सकती है। इसकी वजह ये है कि म्यांमार की उथलपुथल से बांग्लादेश के साथ-साथ भारत और चीन भी सीधे तौर पर प्रभावित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अराकान आर्मी की नजर अब इरावदी नदी के किनारे जुंटा शासन के हथियार कारखानों पर है। इनमें सबसे ज्यादा कारखाने मागवे और बागो क्षेत्र में हैं। मागवे और बागो के हथियार कारखाने इरावदी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित हैं। ये कारखाने रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और बड़े कैलिबर हथियारों के गोला-बारूद बनाते हैं। हथियार कारखानों वाले क्षेत्र तक पहुंच एन-पदान रोड से है। यह सड़क रखाइन पहाड़ों को मागवे क्षेत्र से जोड़ती है। ये हथियार विद्रोही गुटों के पास गए तो किसी बड़े संघर्ष की आंशका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

म्यांमार में 2021 से मची है उथलपुथल :

म्यांमार में साल 2021 के सेना के तख्तापलट के बाद देश में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इस तख्तापलट में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटा दिया गया था। इसके बाद विद्रोगी गुटों ने सैन्य जुंटा शासन के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी। विद्रोही गुटों ने सबसे पहले 2023 के अंत में चीन सीमा से लगे शान में हमला किया और उत्तरी शान राज्य के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। अब रखाइन पर विद्रोही गुटों का कब्जा हुआ है, इसका मतलब है कि एए ने बांग्लादेश के साथ 271 किलोमीटर लंबी सीमा पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। चीन और बांग्लादेश के साथ ही भारत से भी म्यांमार की सीमा का बड़ा हिस्सा लगता है। ऐसे दावे हैं कि अराकान आर्मी बॉर्डर पार कर बांग्लादेश के अंदर के इलाकों में हस्तक्षेप कर रही है। इससे तनाव बढ़ा है, ये बांग्लादेश सेना और एए के बीच संघर्ष की वजह बन सकता है। इससे क्षेत्र में सुरक्षा संकट बढ़ सकता है। इन घटनाक्रमों का दक्षिण एशिया की भूराजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। रखाइन राज्य प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और यह चीन के लिए एक प्रवेश द्वार है क्योंकि यह मलक्का जलडमरूमध्य का एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करता है। भारत के लिए भी म्यांमार का राजनीतिक रूप से स्थिर होना महत्वपूर्ण है।

Read More लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़

भारत-चीन के सामने मुश्किल :

Read More कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेंगी चुनाव, केजरीवाल ने तोड़ा गठबंधन : माकन 

म्यांमार की पश्चिमी कमान दक्षिणी चिन राज्य, म्यांमार-बांग्लादेश सीमा और म्यांमार-भारत सीमा के कुछ हिस्सों की रक्षा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार रही है। पश्चिमी कमान ने रखाइन राज्य में कलादान प्रोजेक्ट के लिए भारत से निवेश प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कलादान परियोजना भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। ये परियोजना म्यांमार की उथलपुथल से प्रभावित है। भारत विद्रोही समूहों के पास हथियारों पहुंचने को लेकर भी चिंतित है क्योंकि ये हथियार देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों के हाथों में पड़ सकते हैं।

Read More जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फेस्ट में हुई 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग

 

Tags: India army

Post Comment

Comment List

Latest News

ड्रेस कोड विवाद: बोर्ड अध्यक्ष की चेतावनी, पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग ड्रेस कोड विवाद: बोर्ड अध्यक्ष की चेतावनी, पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग
लोगों को तो खुश होना चाहिए कि अब बोर्ड परीक्षाओं में भारतीय वेशभूषा में वे हिस्सा ले सकेंगे, लेकिन कुछ...
झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स
नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने हेड कांस्टेबल को कुचला, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
ई-रिक्शा के लिए 70 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग व पार्किंग स्टेशन, संचालन के लिए छह जोन निर्धारित
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 से : नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेता नीति-निर्माताओं और लेखकों समेत 600 हस्तियां करेंगी शिरकत
10 दिन पहले रखी नौकरानी ने साथियों के साथ मिल ज्वैलर की पत्नी को बनाया बंधक, 62 लाख के नकदी-जेवर लूटे
अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया