दक्षिण पूर्व एशिया से 266 भारतीय छूटकर पहुंचे भारत, साइबर अपराध केंद्रों में फंसे थे भारतीय
भारतीयों को वायु सेना के एक विमान से स्वदेश वापसी का प्रबंध किया
दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों में फंसे 266 और भारतीयों को मंगलवार को मुक्त कराकर भारत लाया गया
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों में फंसे 266 और भारतीयों को मंगलवार को मुक्त कराकर भारत लाया गया। इससे पहले सोमवार को इसी तरह फंसे 283 भारतीय स्वदेश लाये गए थे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सरकार ने कल 266 और भारतीयों को वायु सेना के एक विमान से स्वदेश वापसी का प्रबंध किया, ये व्यक्ति झांसा देकर दक्षिण एशिया में साइबर अपराध में लगे अड्डों पर ले जाए गए थे।
बयान में कहा गया कि इसी तरह सोमवार को 283 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। मंत्रालय ने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर साइबर अपराध केन्द्रों से मुक्त कराया था और उनके सहयोग से उन्हें भारत लाया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Mar 2025 18:54:45
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
Comment List