इजरायल ने लेबनान पर दागे गोले, एक गांव में 11 लोगों की मौत
कस्बों पर लगभग 75 गोले दागे
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोन ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर लगभग 90 हमले किए और 16 गांवों और कस्बों पर लगभग 75 गोले दागे।
बेरूत। दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 11 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। पूर्वी बालबेक-हर्मेल प्रांत के ख्रीबेह गांव में एक घर पर इजरायली हमले में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा गोदाम को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में नबातिह नगरपालिका के 5 कर्मचारी भी मारे गए।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोन ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर लगभग 90 हमले किए और 16 गांवों और कस्बों पर लगभग 75 गोले दागे। हिजबुल्लाह ने कल अलग-अलग बयानों में घोषणा की है कि उसने दक्षिणी लेबनान के चामा गांव में एक निर्देशित मिसाइल से इजरायली मर्कवा टैंक को नष्ट कर दिया, जिससे उसके चालक दल के लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में सीमा क्षेत्र के कस्बों में घुसपैठ करने वाले इजरायली सैनिकों और वाहनों के जमावड़े को मिसाइलों से निशाना बनाया और उत्तरी इजरायल में कई इजरायली स्थलों और जमावड़ों को रॉकेट से निशाना बनाया।
Comment List