मोदी ने किया 3200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन : लोगों से की भाजपा का समर्थन करने की अपील, कहा- ममता सरकार घुसपैठियों की समर्थक
कार्यक्रम में वर्जुअल माध्यम से भाग लिया
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाया था। इस वजह से उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे से कार्यक्रम में वर्जुअल माध्यम से भाग लिया।
नदिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को विकास विरोधी, भ्रष्टाचार में लिप्त और घुसपैठियों को बचाने वाली पार्टी बताते हुए राज्य की जनता से भाजपा का साथ देकर विकास के लिए डबल इंजन सरकार बनाने का शनिवार को पुरजोर आह्वान किया। मोदी नदिया जिले के रानाघाट में पश्चिम बंगाल में सड़क सम्पर्क सुविधाओं के विस्तार के लिए 3200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाया था। इस वजह से उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे से कार्यक्रम में वर्जुअल माध्यम से भाग लिया।
यहां की सरकार कट-कमीशन में लगी
उन्होंने कहा कि राज्य का बच्चा-बच्चा भाजपा को चाहता है। मैं पश्चिम बंगाल के विकास के लिए अपने को समर्पित करना चाहता हूं। पैसे और योजनाओं की कमी नहीं है, लेकिन यहां की ‘कट और कमीशन’ में लगी सरकार के कारण विकास की परियोजनाएं अटकी हुई हैं।
घुसपैठियों के कारण एसआईआर का विरोध
मोदी ने कहा कि भाजपा घुसपैठियों का मुद्दा उठाती है, तो हमें गालियां दी जाती हैं। मेरे रास्ते में मोदी गो बैक (वापस जाओ) के पोस्टर लगाए गए हैं। तृणमूल कांग्रेस को घुसपैठिए प्यारे हैं, इसी वजह से वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करती है।
पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है
प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन से सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में राजग और भाजपा को प्रचंड जनादेश मिलने के बाद मैंने कहा था कि गंगाजी बिहार से बहते हुए बंगाल में पहुंचती हैं। बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का द्वार खोल दिया है। पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज ’से मुक्ति पानी है।
बांग्ला भाषा ने भारत को निरंतर समृद्ध किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्ला भाषा ने भारत को निरंतर समृद्ध किया है। वंदे मातरम् इसका एक श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा, यह गीत उन्नीसवीं शताब्दी में गुलामी के खिलाफ लड़ाई का मूल मंत्र था। इसे हमें अब राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है। इसे भारत की प्रेरणा और विकसित बंगाल की चेतना बनाना है। यह पश्चिम बंगाल के विकास के लिए भाजपा का रोड मैप है।

Comment List