मध्य प्रदेश में व्यापारी का अपहरण कर मांगी 10 लाख रुपए की फिरौती, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है
ना गिरवी रखने के लिए बातचीत करते हुए जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
बैतूल। मध्य प्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने सोने-चांदी के एक व्यापारी के अपहरण के बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और व्यापारी को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गंज पुलिस थाना क्षेत्र के रामनगर की निवासी रोशनी सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके परिजन कृष्णा सोनी का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। चारों आरोपी एक कार में दुकान पर आए थे और सोना गिरवी रखने के लिए बातचीत करते हुए जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने विशेष टीम गठित की। गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर से रेस्क्यू किया और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
Comment List