भारतीयों के अपमान पर विपक्ष आगबबूला : हथकड़ी पहन किया प्रदर्शन, बिरला बोले- सभी के अपने नियम
भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी सरकार से जवाब मांगा
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा यह विदेश नीति का मामला है, सबके अपने-अपने नियम होते हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर विपक्ष आगबबूला है। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने हंगामा किया और भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी सरकार से जवाब मांगा। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वहीं विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते हैं विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा यह विदेश नीति का मामला है, सबके अपने-अपने नियम होते हैं।
यात्रा के दौरान हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही
एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचाए अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था है। निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही। विमान में खाना खाने के दौरान भी हथकड़ी को नहीं खोला गया और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया।
Comment List