व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो डस्टबिन नहीं होने से होगी कार्रवाई : हसीजा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी
आयुक्त हसीजा ने सभी जोन के वार्ड प्रभारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से कई जगहों पर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सड़कों पर कचरा नहीं आए इसके लिए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो-दो डस्टबिन रखनी होगी और ऐसा नहीं करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम हेरिटेज मुख्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हसीजा ने सभी जोन स्तर पर निगम अधिकारियों से अलग-अलग मीटिंग की। इस दौरान आयुक्त हसीजा ने वार्ड के प्रभारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर वन टू वन संवाद किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि निगम हेरिटेज क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सघन सफाई व्यवस्था की जाए। क्षेत्र में कहीं भी सफाई व्यवस्था में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आवासीय कॉलोनीज, कमर्शियल एरिया, सामुदायिक शौचालयों, उद्यानों ए वाटर बॉडीज, नालों, पर्यटन स्थलों, विद्यालयों, बल्क वेस्ट जनरेटर्स, कचरा प्रोसेसिंग प्लांट्स ए सी एंड दी वेस्ट कलेक्शन व प्रोसेसिंग आदि पर वार्ड वॉर चर्चा कर अधिकारियों को आवाश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें
हसीजा ने कहा कि बाजारों में दुकानों के बाहर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए दो डस्टबिन रखी जाए, इसके लिए सभी व्यापारियों से प्रथम बार में समझाइश फिर चालान की प्रक्रिया शुरू की जाए। सभी दुकानों के बाहर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए अपील के स्टीकर लगाएं जाए और उन्हें शपथ भी दिलाई जाए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान नहीं बेचेंगे। ग्राहकों से कपड़े या जूट का थैले का उपयोग करने के लिए समझाइश भी करेंगे।
निगम अधिकारी लगातार रहे फील्ड में सक्रिय
आयुक्त हसीजा ने सभी जोन के वार्ड प्रभारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से कई जगहों पर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ जगहों पर सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को फटकार भी लगाई और अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए।
Comment List