इस बार चायनीज फ्री होली, होली पर होगा 50 करोड़ का कारोबार
हर्बल रंगों की डिमांड ज्यादा
शहर में होलाष्टक की शुरुआत होने के साथ ही शहर साथ होली रंग बाजार में खासी रौनक नजर आ रही है
कोटा। शहर में होलाष्टक की शुरुआत होने के साथ ही शहर साथ होली रंग बाजार में खासी रौनक नजर आ रही है। शहर में होली का बाजार सज गया है। इस बार बाजार में स्वदेशी पिचकारी और माल का ही बोलबाला है। कोरोना के बाद से व्यापारी अब चाइनीज सस्ते माल के जगह स्वदेशी माल की मंगवा रहे है। बाजार में होली को महज एक दिन रह गया ऐसे में बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। रंग बिरगी पिचकारी के साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्टून वाले मुखौटे बिक रहे है। इसके अलावा बाजार इस बार मोदी, योगी और अंतरिक्ष यान वाली पिचकारियां बिकने आई है। बीते साल के मुकाबले इस बार पिचकारी से लेकर गुलाल तक के दाम स्थिर है। खासतौर पर इस बार बच्चों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली रंग-बिरंगी पिचकारियों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजार में अलग-अलग डिजाइन और रंगों की पिचकारियां उपलब्ध हैं, लेकिन भगवा रंग की पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस बार होली पर 50 करोड़ के कारोबार की व्यापारी आस लगा रहे है।
फैक्ट फाइल
- त्यौहार के समय शहर में रंगों की छोटी-बड़ी करीब 250 से अधिक दुकानें लगती हैं।
- शहर में रंग और गुलाल आगरा, दिल्ली, हाथरस और जयपुर से आने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी तैयार होता है।
- इस बार 50 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान
- 2024 में 40 करोड़ रुपए का हुआ था कारोबार
- 2023 में 30 करोड़ का कारोबार हुआ था।
- 2022 में 15 करोड़ का कारोबार हुआ था।
- 2021 में 10 करोड़ का कारोबार हुआ था।
बच्चों को मोदी योगी तस्वीर वाली पिचकारी आ रही पसंद
बजार में खरीदी आए अभिषेक शर्मा ने बताया कि वे अपने बच्चों के लिए पिचकारी लेने आए थे, लेकिन जब उन्होंने मोदी और योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियां देखीं, तो उन्हें यह काफी पसंद आई। बच्चों ने भी इन्हें देखकर खुशी जताई और तुरंत खरीदने की जिद कर ली। बाजार में इस तरह की पिचकारियां खूब बिक रही हैं। साथ ही, मोदी के मुखौटे की भी अच्छी खासी मांग देखने को मिल रही है।
क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर कार्टून कैरेक्टर की पिचकारियों से अटा बाजार
रंग विक्रेता अनिल ने बताया कि इस बार बाजार को इस त्यौहार से खासी रौनक नजर आ रही है। मोदी व योगी के पोस्टर वाली पिचकारी की डिमांड ज्यादा है। वहीं इस बार अंतरिक्ष यान चंद्र यान वाली पिचकारियां भी बाजार में धूम मचा रही है। बाजार में इंडिया की क्रिकेट टीम के विराट कोहली से लेकर 11 ही खिलाड़ियों फोटो वाली पिचकारी बाजार में मौजूद है। 50 से लेकर 1000 रुपए तक की पिचकारी बिक रही है। इसके साथ ही गुलाब बम, रॉकेट पिचकारी, वाटर कलर बैलून भी बाजारों में बिक्री के लिए आ चुके हैं। इसके अलावा डोरेमोन, छोटा भीम, इलियन्स, मोटू पतलू, स्पाइडर मैन की पिकारियां बाजार में उपलब्ध है।
होली पर नई-नई डिजाइनों की पिचकारियां
व्यापारी आकाश अग्रवाल ने बताया कि हर साल होली पर नई-नई डिजाइनों की पिचकारियां बाजार में आती हैं, लेकिन इस बार मोदी और योगी वाली पिचकारियों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, कार्टून कैरेक्टर्स, सुपरहीरोज और वॉटरगन टैंक वाली पिचकारियां भी उपलब्ध हैं,बच्चों को भगवा रंग और मोदी-योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियां सबसे ज्यादा लुभा रही हैं इस बार मार्च से ही गर्मी तीव्र होने से होली का रंग अभी से जमने लगा है। मंदिरों में फागोत्सव चल रहे उसके साथ बाजार में अबीर गुलाल की मांग बढ़ गई। बाजार में इस बार खासी रौनक नजर आ रही है। होली को देखते हुए बाजार सज चुके हैं और रंग गुलाल और पिचकारियों की बिक्री शुरू हो गई है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाजार में डोरेमोन, हल्क, छोटा भीम, एंग्री बर्ड जैसे कार्टून किरदारों की पिचकारियों की भरमार है। इसके साथ ही केमिकल वाले कलर से दूरी बनाते हुए लोग फूलों से बनी गुलाल के ऊपर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
मोटू पतलू और डोरेमोन कार्टून की पिचकारी डिमांड में
बाजार में इस बार देसी पिचकारियों के साथ कार्टून केरेक्टर मोटू पतलू, डोरेमोन की पिचकारी बाजार में ज्यादा आई है। इस बार बाजार में हर्बल गुलाल अधिक मंगाई गई है। बाजार में इस साल गुलाल सिलेंडर बिकने के लिए आया है। ये दिखने में पूरी तरह से फायर सिलेंडर की तरह ही है, लेकिन इसमें से गुलाल निकलेगी। 4 किलो गुलाल से भरा ये सिलेंडर 1200 से 1500 रुपए का है।
चीन से नहीं आई फैंसी पिचकारी, बैलून, देसी समान की बाजार में धूम
इस साल चीन से फैंसी पिचकारी, रंग, बैलून कुछ भी नहीं आया, देसी सामान से ही काम चला रहे दुकानदार। चीन से कच्चा माल सहित पिचकारी आदि नहीं आने के कारण बाजार में इसका असर देखने को मिल रहा है। कहने को तो होली में अब सिर्फ एक दिन ही शेष रह गए हैं, लेकिन बाजार में रंग और गुलाल के साथ पिचकारी की इस बार अच्छी ग्राहकी है।
Comment List