छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज
तनिषा सैनी छात्रा ने मिस पॉलिटेक्निक का खिताब अपने नाम किया
म्युजिक एवं डांस मस्ती के साथ छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया
जयपुर। गांधीनगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय आरोही-2025 के अन्तिम दिवस पर छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई, मन्जुलिका, काली माता, फैशन मॉडल, ग्रामीण युवती व अन्य रचनात्मकता लिए ड्रेसेज को शोकेज किया। म्युजिक एवं डांस मस्ती के साथ छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
कॉलेज की प्रधानाचार्या शालिनी गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की छात्राओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने स्टेज पर कैट वॉक किया तथा अन्तिम वर्ष में से चयनित 5 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कैटवॉक एवं इंट्रोडक्षन, टेलेन्ट राउण्ड, क्वेश्चन राउण्ड की टफ कॉम्पिटिशन में भाग लिया तथा ब्यूटी कल्चर. विभाग की तनिषा सैनी छात्रा ने मिस पॉलिटेक्निक का खिताब अपने नाम किया।
Comment List