5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
जेकेके में कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया
उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी एवं कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग व वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा
जयपुर। उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी एवं कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग व वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय फेस्टिवल की शुरुआत सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर 'आरआईसी' में शाम 6:30 से होगी। फेस्टिवल में पांच दिन तक लगातार देश विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जेकेके में इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च बुधवार को किया गया ।
उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी की प्रमुख शबाना डागर ने बताया कि फेस्टिवल में पहले दिन डॉ.गायत्री शर्मा, रूबी मुखर्जी और डागर बंधुओं का ध्रुवपद गायन होगा। दूसरे दिन सिमोन अफ्सरा का गायन, मुरली मोहना गोंडा का रुद्रवीणा वादन और पद्मश्री ऋत्विक सान्याल का ध्रुवपद गायन होगा। तीसरे दिन विदेशी कलाकार मैरी लाइन का वायलिन वादन और दानी गुंदेचा का ध्रुवपद गायन व पं.पुष्पराज कोष्टी का सुरबहार वादन होगा। चौथे दिन अकीको नेजो का गायन, डॉ.रिंकू लांबा का ध्रुवपद गायन और प्रशांत-निशांत का ध्रुवपद गायन होगा। फेस्टिवल के समापन दिल्ली के ध्रुवपद गायक पद्मश्री उस्ताद वासिफउद्दीन खां डागर का ध्रुवपद गायन होगा। इससे पहले सुनीता अमीन और निलॉय का ध्रुवपद गायन होगा।
Comment List