बिहार में कांग्रेस-वामदलों के साथ हमारा गठबंधन, तेजस्वी ने कहा- विधानसभा चुनाव में हम सभी क्षेत्रों में करेंगे बेहतर प्रदर्शन

ऐसी स्थिति में जनता परिवर्तन चाहती है

बिहार में कांग्रेस-वामदलों के साथ हमारा गठबंधन, तेजस्वी ने कहा- विधानसभा चुनाव में हम सभी क्षेत्रों में करेंगे बेहतर प्रदर्शन

यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। 

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस तथा वामदलों के साथ उनका गठबंधन पहले भी था एवं अब भी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार हम राज्य के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यादव ने औरंगाबाद में कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार से आम जनता परेशान तथा आहत है और ऐसी स्थिति में जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में मैंने सब कुछ कर दिया है और अब कुछ करने के लिये बचा नहीं है। उनके पास न अब बिहार के लिए कोई विजन है और नहीं ब्लूप्रिंट। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राज्य की जनता को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया और अब का दौर आर्थिक न्याय दिलाने का है। यदि हमारी सरकार बनी तो हम आर्थिक न्याय दिलाएंगे। क्या श्री कुमार के लिए राजद का दरवाजा खुला है के सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि अब चुनाव होगा और जनता चुनेगी। यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर आरोप लगाते हुये कहा कि गरीब राज्य बिहार में मुख्यमंत्री की यात्रा पर 225.78 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान उनके साथ पटना से आए अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं और किसी को मिलने नहीं देते हैं। बिहार के 90 ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों को सेटिंग में डाल दिया गया है। उन्होंने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई और पर्यटन एवं खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ।    संवाददाता सम्मेलन में सांसद सुरेंद्र यादव, अभय कुशवाहा,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,रफीगंज विधायक मो.नेहालुद्दीन समेत कई नेता मौजूद थे।

 

Tags: tejashwi

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मियों ने मानव सेवा के लिए भेजी राशन सामग्री, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को किया रवाना उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मियों ने मानव सेवा के लिए भेजी राशन सामग्री, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को किया रवाना
भूमिपूजन में महाप्रबंधक के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।
हरिभाऊ बागडे ने महामस्तकाभिषेक समारोह में लिया भाग, कहा- जीवन का आलोक देने वाला पार्श्वनाथ तीर्थंकर का महामस्तकाभिषेक 
आधारभूत सुविधाओं और प्रबंधकीय व्यवस्थाओं में सुधार कर एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प
बाडमेर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में, निर्माताओं ने की रिलीज डेट को लेकर बड़ी घोषणा
पंजाब : बीएसएफ ने विफल किया तस्करी का प्रयास, बॉर्डर पर ड्रोन बरामद
अमेरिका में फिर से शुरू होगा टिकटॉक, डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर