तमिल भाषा को लेकर भी सीएम स्टालिन पर पीएम का तंज : तमिलनाडु में पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन और 8,300 करोड़ रुपए की नई सड़क और रेल परियोजनाएं लॉन्च, मोदी ने कहा- कुछ लोगों की रोने की आदत

राम सेतु का किया दिव्य दर्शन, वीडियो शेयर किया

तमिल भाषा को लेकर भी सीएम स्टालिन पर पीएम का तंज : तमिलनाडु में पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन और 8,300 करोड़ रुपए की नई सड़क और रेल परियोजनाएं लॉन्च, मोदी ने कहा- कुछ लोगों की रोने की आदत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और 8,300 करोड़ रुपए की नई सड़क और रेल परियोजनाएं लॉन्च की

रामेश्वरम्। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और 8,300 करोड़ रुपए की नई सड़क और रेल परियोजनाएं लॉन्च की। उन्होंने यहां की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना जमकर हमला बोला। कहा कि कुछ लोगों की हमेशा रोते रहने की आदत होती है। उन्होंने एमके स्टालिन के राज्य को पर्याप्त धन आवंटित न करने के आरोपों को खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने श्रीलंका के दौरे से लौटे और रामेश्वरम् पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में तमिलनाडु को अधिक धनराशि दी है, लेकिन कुछ लोग इस लेकर रोते ही रहते हैं। उन्होंने डीएमके नेताओं पर तमिल की जगह अंग्रेजी में अपने पत्रों पर हस्ताक्षर करने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर भी निशाना साधा।

क्या है पंबन ब्रिज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामेश्वरम में 'पंबन रेल पुल' का उद्घाटन किया। ये भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है। 2019 में पीएम मोदी ने ही इसकी नींव रखी थी। 2.08 किलोमीटर लंबा यह ब्रिज रामेश्वरम (पंबन द्वीप) को तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ता है। प्रधानमंत्री ने रिमोट डिवाइस का उपयोग करके पुल के वर्टिकल लिफ्ट स्पैन को संचालित किया, जिससे तटरक्षक जहाज नीचे से गुजर सका। ये स्वदेशी इंजीनियरिंग की अभूतपूर्व प्रगति को दर्शाता है। पीएम मोदी ने चेन्नई में रामेश्वरम और तांबरम के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे क्षेत्रीय संपर्क में और वृद्धि होगी और यात्रियों और तीर्थयात्रियों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।

राम सेतु का किया दिव्य दर्शन, वीडियो शेयर किया
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका यात्रा से लौटते समय राम सेतु के दर्शन किए और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। पीएम ने राम सेतु से जुड़ा एक वीडियो भी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।

श्री रामनाथस्वामी मंदिर में विशेष पूजा
मोदी ने रामनवमी के पावन अवसर पर रामेश्वरम् के प्रसिद्ध श्री रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुजारियों ने उनका स्वागत किया तथा माला पहनायी। मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की, जिसका उनके लिए विशेष महत्व है तथा उन्होंने भगवान की विशेष पूजा भी की। मोदी ने मंदिर में लगभग आधा घंटा समय बिताया।

Read More पांच राज्यों का कराया जाएगा भ्रमण : उत्तर पूर्वी राज्यों की सैर कराने के लिए जाएगी भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन


तमिल नेताओ, कम से कम साइन तो तमिल में करो
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों से मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा खड़े किए भाषा विवाद पर जमकर तंज कसा और कहा, 'सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि तमिल भाषा और तमिल विरासत दुनिया के हर कोने तक पहुंचे। कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है जब मुझे तमिलनाडु के कुछ नेताओं से पत्र मिलते हैं, उनमें से किसी पर भी तमिल भाषा में हस्ताक्षर नहीं होते हैं। अगर हमें तमिल पर गर्व है, तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर करें।

Read More दुनिया में पवन-सौर ऊर्जा से बिजली बनाने में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत : जर्मनी को छोड़ा पीछे, चीन पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर 

श्रीलंकाई राष्ट्रपति के प्रति आभार जताया
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी श्रीलंका यात्रा निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करेगी। मोदी ने लिखा ‘मेरी यात्रा के दौरान दिखाए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका की जनता और सरकार का बहुत आभारी हूं। चाहे कोलंबो हो या अनुराधापुरा, इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। इससे निश्चित रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति मिलेगी।’ पीएम ने श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका के साथ भारत द्वारा सहायता प्राप्त कुछ रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया और एक प्रतिष्ति बौद्ध मंदिर का भी दौरा किया। इससे पहले प्रधानमंत्री बैंकॉक, थाईलैंड गए, जहां उन्होंने छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

Read More अमेरिका-चीन में टैरिफ युद्ध, चीन ने अमेरिका पर लगाया 84 प्रतिशत जवाबी टैरिफ  

तमिलनाडु का रेल बजट सात गुना बढ़ा
पीएम मोदी ने स्टालिन का नाम लिए बिन कहा, केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में राज्य के विकास के लिए पिछली सरकार की तुलना में तीन गुना अधिक धन आवंटित किया है। उन्होंने कहा,  2014 से अब तक हमने तमिलनाडु के विकास के लिए जितना धन मुहैया कराया है, वह सत्ता में रहने के दौरान इंडी गठबंधन की तुलना में तीन गुना अधिक है। उस समय डीएमके इंडी गठबंधन का हिस्सा थी। तमिलनाडु का रेल बजट भी सात गुना बढ़ गया है। कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत होती है, वे इस पर रोते रहते हैं। पिछली सरकार की तुलना में आवंटन में तीन गुना वृद्धि हुई है, जबकि रेलवे परियोजना के लिए आवंटन 10 वर्षों में सात गुना बढ़ा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पानी के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत : खेलते समय हुआ हादसा, बच्चों के पिता पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में करते हैं काम पानी के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत : खेलते समय हुआ हादसा, बच्चों के पिता पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में करते हैं काम
राजस्थान में अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे...
फ्लाइट में पैसेंजर ने निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर किया पेशाब, दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी एयर इंडिया फ्लाइट 
वसुंधरा राजे की शिकायत पर केंद्र का हस्तक्षेप, भजनलाल सरकार से जल संकट पर रिपोर्ट तलब
वायदा बाजार की तेजी का असर, सोना 900 रुपए महंगा और चांदी में 100 रुपए की बढ़ोतरी 
भारत की प्रगति से दूसरों की प्रगति के रास्ते खुलते हैं, प्राचीन धरोहरों को डिजिटल करके हम प्राचीनता को आधुनिकता से जोड़ेंगे : मोदी
120वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन 
अमेरिका-चीन में टैरिफ युद्ध, चीन ने अमेरिका पर लगाया 84 प्रतिशत जवाबी टैरिफ