ज्ञानदेव आहूजा पर हो सकती है सख्त कार्रवाई, मामला दिल्ली पहुंचा : कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- पार्टी दलित विरोधी
कांग्रेस ने इस मुद्दे को दलित समाज से जोड़कर हवा दी
ज्ञानदेव आहूजा को हालांकि एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है
जयपुर। अलवर की रामगढ़ में राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पूजा अर्चना करने पर वहां के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के मंदिर को गंगाजल से पवित्र करने के बयान और बाद में मंदिर जाकर गंगाजल छिड़कने के मामले में उन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। ज्ञान देव आहूजा को हालांकि एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और 3 दिन में पूरे मामले में उनका स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन क्योंकि कांग्रेस ने इस मुद्दे को दलित समाज से जोड़कर हवा दी है।
भाजपा पर आरोप लगाए हैं की पार्टी दलित विरोधी है। ऐसे में मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जानकारी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मांगी है। बताया जा रहा है कि दलित वर्ग से जुड़ी सियासत के चलते मामला अगर और गरमाया तो ज्ञान देव आहूजा पर पार्टी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। ऐसे में उन्हें भाजपा पार्टी से निकाल भी जा सकती है। बीते दो चुनाव में ज्ञान देव आहूजा को रामगढ़ विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है। एक बार उनके भतीजे जे आहूजा को टिकट दिया गया था। लेकिन वह भी चुनाव हार गए थे। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते चुनाव में कांग्रेस के जुबेर खान चुनाव जीतकर आए थे लेकिन उनका निधन हो जाने के कारण यहां उपचुनाव में सीट पर भाजपा ने फिर कब्जा कर लिया था।
Comment List