पानी के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत : खेलते समय हुआ हादसा, बच्चों के पिता पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में करते हैं काम
श्रमिकों ने दोनों बच्चों को तत्काल बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया
राजस्थान में अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार के शेखपुरा का रहने वाला दिलीप साहनी यहां भारती नाम की पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। उसका पुत्र दिवांशु उर्फ विक्की (3) और अंकुश राज (डेढ़ साल) मंगलवार को खेलते समय फैक्ट्री में बने करीब 6 फुट गहरे पानी के गड्ढे में गिर गए।
वहां काम कर रहे श्रमिकों ने दोनों बच्चों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां विक्की की अस्पताल में रात्रि को इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकुश राज को गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रेफर किया, जहां उसने भी रात्रि करीब 2 बजे दम तोड़ दिया।
Comment List