गर्मी के कारण पेयजल की मांग में बढ़ोतरी : मांग के अनुसार पेयजल सप्लाई नहीं होने से लड़खड़ाने लगी पेयजल व्यवस्था, शहर में बढ़ाई जाएगी 2 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई
अलग-अलग चरण में 10 करोड़ लीटर तक पानी बढ़ाया जाएगा
आग उगलती गर्मी के साथ ही राजधानी जयपुर की पेयजल की मांग भी बढ़ने लगी है
जयपुर। आग उगलती गर्मी के साथ ही राजधानी जयपुर की पेयजल की मांग भी बढ़ने लगी है। मांग के अनुसार पेयजल सप्लाई नहीं होने से व्यवस्था भी लड़खड़ाने लगी है। जलदाय कार्यालयों में भी पानी नहीं आने और कम दबाव से पानी आने की शिकायतें दोगुना हो गई है। उपभोक्ताओं की पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बीसलपुर सिस्टम से 2 करोड़ लीटर पानी बढ़ाने की मांग सामने आई। इस पर मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बुधवार से शहर में बीसलपुर सिस्टम से प्रतिदिन 2 करोड़ लीटर ज्यादा सप्लाई करने के आदेश दिए।
दो करोड़ लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी के बाद शहर में प्रतिदिन 54 करोड़ लीटर सप्लाई होगी। शहर में आगामी 90 दिन के दौरान पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। जून तक डिमांड के हिसाब से अलग-अलग चरण में 10 करोड़ लीटर तक पानी बढ़ाया जाएगा।
Comment List