ओडिशा में रेल हादसा : बेंगलुरू-कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल, 11 एसी डिब्बे उतरे; एक यात्री की मौत, 8 घायल
तीन ट्रेन डायवर्ट
ओडिशा में ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे खंड में नेरगुंडी स्टेशन के समीप रविवार को लगभग 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए
भुवनेश्वर। ओडिशा में ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे खंड में नेरगुंडी स्टेशन के समीप रविवार को लगभग 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई है और आठ लोग घायल हुए हैं। खुर्दा रोड के डीआरएम, ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। देर शाम रेस्क्यू आॅपरेशन पूरा हो गया। घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनकी हालत स्थिर है। भीषण गर्मी के कारण दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए। घटनास्थल पर ही हेल्थ कैंप में उनका इलाज किया गया।
तीन ट्रेन डायवर्ट
हादसा सुबह 11:54 बजे मंगुली पैसेंजर हॉल्ट से लगे निरगुंडी स्टेशन के पास हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन शाम 5:05 बजे घटनास्थल से रवाना हो चुकी है। ईसीओआर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - भुवनेश्वर 8455885999, कटक - 8991124238 और खुर्दा रोड हेल्प डेस्क के लिए 06742492245।
Comment List