कोटा मे रेलवे ठेकेदार समीउद्दीन के मकान पर ईडी का छापा, स्थानीय लोगों में कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल
कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोटा के विज्ञान नगर इलाके में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रेलवे ठेकेदार समीउद्दीन के मकान पर छापा मारा है
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोटा के विज्ञान नगर इलाके में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रेलवे ठेकेदार समीउद्दीन के मकान पर छापा मारा है। सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच दिल्ली से आई ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि समीउद्दीन रेलवे ठेकेदारी के साथ-साथ स्क्रैप के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी है।
हालांकि, ईडी अधिकारियों ने अब तक छापेमारी से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। टीम ने मकान की तलाशी ली जा रही है और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है। समीउद्दीन के व्यवसाय और लेन-देन की जांच के चलते इलाके में हलचल बढ़ गई है। फिलहाल ईडी की टीम द्वारा कार्रवाई जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
Comment List