वक्फ संशोधन विधेयक आज 12 बजे लोकसभा में होगा पेश : रिजिजू देंगे विधेयक के प्रावधानों की जानकारी, 8 घंटे होगी चर्चा 

ओवैसी ने बिल को बताया असंवैधानिक

वक्फ संशोधन विधेयक आज 12 बजे लोकसभा में होगा पेश : रिजिजू देंगे विधेयक के प्रावधानों की जानकारी, 8 घंटे होगी चर्चा 

बहुचर्चित वक्फ संशोधन विधेयक-2024 बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा

नईदिल्ली। बहुचर्चित वक्फ संशोधन विधेयक-2024 बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस पर आठ घंटे चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें सरकार की ओर से इस विधेयक को सदन में बुधवार को चर्चा और पारित कराने के लिए समय के आवंटन का प्रस्ताव किया गया। सूत्रों के अनुसार विधेयक को दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे सदन में पेश किया जाएगा और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू विधेयक के प्रावधानों  को लेकर सदन को जानकारी देंगे। 

जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है चर्चा का समय : रिजिजू 
रिजिजू ने इस बारे में कहा कि समिति की बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक लाने और इस पर चर्चा के लिए समय आवंटित करने पर विचार होने के बाद सहमति बनी है। विधेयक पर आठ घंटे तक चर्चा होगी और जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल को इस पर अपनी राय रखनी चाहिए क्योंकि देश उनकी राय सुनना चाहता है। विधेयक के समर्थक और विरोधियों की बात रिकॉर्ड में रहेगी।

पिछले सत्र में संसदीय समिति को सौंपा था
 विपक्ष की लगातार तीखी आलोचना का विषय बने विधेयक को सरकार ने पिछले सत्र में लोकसभा में तीखी बहस के बाद पुरस्थापित किया था और फिर सदन ने इसे समीक्षा के लिए संसदीय समिति को सौंप दिया था। लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति ने इस पर व्यापक चर्चा कराने के बाद लोकसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत कर चुकी है।

दलों ने जारी किया व्हिप
इस बीच भाजपा, कांग्रेस और जेडीयू सहित कई दलों ने अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए ह्विप जारी किया है। कांग्रेस ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे सांसदों की बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे। 

Read More खड़गे ने ठाकुर की टिप्पणी पर जताया रोष : अनुराण से की माफी की मांग, कहा- आरोपों को साबित नहीं कर सकते तो इस्तीफा दें 

विधेयक का विरोध करेगी सपा: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी वक्फ  विधेयक का विरोध करेगी क्योंकि भाजपा हिन्दू और मुसलमानों के बीच विभाजनकारी राजनीति कर रही है। शिवसेना के नरेश म्हस्के ने कहा कि यह विधेयक कुछ मुसलमान नेताओं और कांग्रेस नेताओं द्वारा अवैध रूप से कब्जाई संपत्तियों को वापस लेने के लिए लाया जा रहा है।

Read More महादेव सट्टा ऐप मामले में बघेल पर एफआईआर : प्राथमिकी में प्रमोटर समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल, सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री को बनाया आरोपी

टीडीपी-जेडीयू पर असमंजस
तेलुगु देशम पार्टी तथा जनता दल-युनाइटेड का बिल को लेकर मंगलवार शाम तक असमंजस जारी रहा। जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। 

Read More  हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 

ओवैसी ने बिल को बताया असंवैधानिक
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ विधेयक असंवैधानिक है। यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 25, 26 और 29 का उल्लंघन है। अगर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जयंत चौधरी इसकी तारीफ करेंगे तो वे अपने राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं। अभी वे इसका समर्थन कर रहे हैं, लेकिन पांच साल बाद वे जनता को क्या जवाब देंगे। अगर हिन्दू बंदोबस्ती बोर्ड में कोई गैर हिन्दू सदस्य नहीं बन सकता तो फिर आप यहां गैर मुस्लिम को कैसे बना सकते हैं। 

Tags:   waqf

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई जयपुर पुलिस की कार्रवाई : गैंगवार की आशंका पर 8 बदमाश गिरफ्तार, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई
मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया...
लोकसभा में गूंजा सरकारी भर्ती का मामला : प्रतिदिन बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या, देलकर ने कहा-  युवाओं भविष्य अंधकार में जा रहा 
सब्जी की खाली कैरेटों से भरे ट्रक में लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू
अवैध कब्जे के खिलाफ शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, राजीव आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट्स में बाहरी लोगों ने किया कब्जा
 हनी ट्रेप में फंसाने की धमकीं : कारोबारी से की 50 लाख की मांग, युवती ने आर्थिक संपन्नता को देखते हुए बनाया फंसाने का प्लान 
शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण को लेकर बैठक आयोजित, दिया कुमारी ने कहा- शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के हो काम  
हवामहल और आमेर किले में लगेगी बाल चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी, बच्चे आमजनता को देंगे स्वच्छता का संदेश