क्या है छठ पूजा का इतिहास, जानिए कैसे, कहां और कब हुई इसकी शुरुआत

छठ को बिहार का महापर्व माना जाता है

क्या है छठ पूजा का इतिहास, जानिए कैसे, कहां और कब हुई इसकी शुरुआत

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कई धार्मिक मान्यतायें प्रचलित हैं, इनमें से एक यह भी है कि प्रभु श्रीराम की पत्नी माता सीता ने सर्वप्रथम छठ पूजन किया था जिसके बाद महापर्व की शुरुआत हुई।

मुंगेर। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कई धार्मिक मान्यतायें प्रचलित हैं, इनमें से एक यह भी है कि प्रभु श्रीराम की पत्नी माता सीता ने सर्वप्रथम छठ पूजन किया था जिसके बाद महापर्व की शुरुआत हुई।

छठ को बिहार का महापर्व माना जाता है। यह पर्व बिहार के साथ देश के अन्य राज्यों में भी बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। बिहार के मुंगेर में छठ पर्व का विशेष महत्व है। छठ पर्व से जुड़ी कई अनुश्रुतियां हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता सीता ने सर्वप्रथम पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था।इसके बाद से महापर्व की शुरुआत हुई। इसके प्रमाण-स्वरूप आज भी माता सीता के चरण चिह्न मौजूद हैं।

वाल्मीकी रामायण के अनुसार, ऐतिहासिक नगरी मुंगेर के सीता चरण में कभी मां सीता ने छह दिनों तक रह कर छठ पूजा की थी। श्री राम जब 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूय यज्ञ करने का फैसला लिया। इसके लिए मुग्दल ऋषि को आमंत्रण दिया गया था लेकिन मुग्दल ऋषि ने भगवान राम एवं सीता को अपने ही आश्रम में आने का आदेश दिया। ऋषि की आज्ञा पर भगवान राम एवं सीता स्वयं यहां आए और उन्हें इसकी पूजा के बारे में बताया गया। मुग्दल ऋषि ने मां सीता को गंगा छिड़क कर पवित्र किया एवं कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। यहीं रह कर माता सीता ने छह दिनों तक सूर्यदेव भगवान की पूजा की थी।

ऐसी मान्यता है कि माता सीता ने जहां छठ पूजा संपन्न की थी, वहां आज भी उनके पदचिह्न मौजूद हैं। कालांतर में जाफर नगर दियारा क्षेत्र के लोगों ने वहां पर मंदिर का निर्माण करा दिया। यह सीताचरण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर हर वर्ष गंगा की बाढ़ में डूबता है। महीनों तक सीता के पदचिह्न वाला पत्थर गंगा के पानी में डूबा रहता है। इसके बावजूद उनके पदचिह्न धूमिल नहीं पड़े हैं।

Read More आरबीआई ने नीतिगत दरों में दूसरी बार की कटौती :  घर, कार और अन्य लोन की किस्तों में कमी आने की उम्मीद, लोगों को मिलेगी राहत

श्रद्धालुओं की इस मंदिर एवं माता सीता के पदचिह्न पर गहरी आस्था है। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग पूरे साल यहां मत्था टेकने आते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर के पुरोहित के अनुसार सीताचरण मंदिर आने वाला कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता है।

Read More अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से मुंबई की हवाई कनेक्टिविटी में आई गिरावट, फ्लाइट्स की कटौती यात्रियों के लिए असुविधा का कारण  जयपुर से मुंबई की हवाई कनेक्टिविटी में आई गिरावट, फ्लाइट्स की कटौती यात्रियों के लिए असुविधा का कारण 
जयपुर से मुंबई के बीच हवाई यात्रियों को अब पहले जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही है
आग उगलती गर्मी के तीखे तेवर : आधा दर्जन जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, रातें भी होने लगी गर्म; पढ़ें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
पांच साल बाद एक्शन जॉनर में वापसी करेंगे रणदीप हुड्डा, कहा- इतना बेरहम और दिलचस्प किरदार निभाना वाकई रोमांचक रहा
आतिशी का दिल्ली सरकार पर आरोप : शिक्षा मंत्री ने स्कूल मालिकों को फीस बढ़ाने की छूट का दिया भरोसा, आश्वासन देते हुए कहा- उनके खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
विदेशी तकनीक का उपयोग करें तो बुझ सकती है जंगल की आग, एआई तकनीक का भी हो सकता है उपयोग
बिना कंट्रोल चल रही लिफ्ट, आए दिन हो रहे हादसे
बाबिल खान की फिल्म लॉग आउट का ट्रेलर रिलीज, जी5 प्लेटफॉर्म पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार