भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह : सीएम ने किया कई योजनाओं का शुभारंभ, 92 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ की राशि हस्तांतरित
स्वामित्व योजना में 20 हजार पट्टों का वितरण
2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके तक लाभ पहुंचाया।
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को यहां अंत्योदय कल्याण समारोह में कई योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने 92192 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए राशि हस्तांतरित की और प्रदेशभर के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेन्स के द्वारा संवाद किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत 20 हजार पट्टों का वितरण किया है और 311 लोगों को डेयरी बूथ आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क चश्मे दिलाने के लिए योजना के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मुफ्त बिजली यूनिट 100 से बढ़ाकर 150 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की कल्पना पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम उनके विचारों को पूरा कर रहे हैं।
पं. दीनदयाल का अंत्योदय सिद्धान्त भाजपा का मार्गदर्शक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल का अंत्योदय सिद्धान्त भाजपा का मार्गदर्शक है। इस विचार के जरिए युवा, किसान, महिलाओं को मजबूत कर गांव, तहसील, जिला, प्रदेश और देश को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेण्डर दिए और प्रदेश में अन्नपूर्णा के जरिए मात्र 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं भोजन की क्वालिटी सुधारने के लिए अनुदान बढ़ाया गया है।
लाडो प्रोत्साहन स्कीम का जिक्र
मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब परिवारों में बेटी के जन्म पर दी जाने वाली राशि एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख की है। लखपति दीदी योजना से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। राजीविका से जुड़ी महिलाओं के लिए ऋण पर ब्याज 2.5 प्रतिशत से घटाकर डेढ़ प्रतिशत कर दिया है। गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली पांच हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 6500 रुपए कर दिया है। श्रमिक और स्ट्रीट वेण्डरों के लिए विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू कर दी है।
सीएम ने एमएसजे कॉलेज का किया दौरा
सीएम भजनलाल शर्मा ने एमएसजे राजकीय महाविद्यालय का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम श्री जया पार्क में महारानी श्री जया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर महाविद्यालय के केन्द्रीय सभागार में प्राचार्य एवं महाविद्यालय स्टाफ की ओर से सीएम का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
हमारे दौर में पेपर लीक नहीं होता, पेपर लीक करने वाले पकड़े जा रहे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ट्वीट करते थे हम काम करते हैं पांच साल पेपर लीक होते रहे और आप होटल में सोते रहे। हमारी सरकार के समय में पेपर हुए लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और आए दिन पेपर लीक करने वाले पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा यह रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन इनका गरीबों से कोई मतलब नहीं रहा। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके तक लाभ पहुंचाया।
Comment List