भाजपा का ईद पर सौगात ए-मोदी, 32 लाख तक पहुंचाएगी किट
200 जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी किट’ वितरित की
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमज़ान के पावन अवसर पर हजरत निजामुद्दीन स्थित गालिब अकादमी में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया
नई दिल्ली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमज़ान के पावन अवसर पर हजरत निजामुद्दीन स्थित गालिब अकादमी में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने करीब 200 जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी किट’ वितरित की। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सौग़ात-ए -मोदी अभियान के जरिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है।
किट में ये सामान
इस मौके पर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने सफल नेतृत्व में भारत सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोर्चे के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को सौग़ात-ए-मोदी किट के माध्यम से उपहार स्वरूप ज़रूरत की चीजें पहुंचाएंगे। किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवई, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे। महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा शामिल है।
Comment List