हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से बने नवनियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई शपथ, हाईकोर्ट में अब 38 हुई न्यायाधीशों की संख्या
शपथ लेने के बाद पहले दिन सुनवाई भी की

सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा, केंद्र सरकार से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह के नाम का नियुक्ति वारंट जारी किया गया था
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से नवनियुक्त चारों न्यायाधीशों को शपथ दिलवाई गई। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने अधिवक्ता कोटे से नव नियुक्त न्यायाधीश आनन्द शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित एवं संदीप शाह को हाईकोर्ट न्यायाधीश पद की शपथ दिलवाई। मुख्यपीठ में सुबह दस बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जोधपुर मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश एवं जयपुर के सभी न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। चारों नव नियुक्त न्यायाधीशों ने हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद पहले दिन सुनवाई भी की। नव नियुक्त न्यायाधीशों के साथ अब हाईकोर्ट में कुल 38 न्यायाधीश हो गए है। सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा, केंद्र सरकार से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह के नाम का नियुक्ति वारंट जारी किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ न्यायाधीश श्रीचन्द्रशेखर,न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी,न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर,न्यायाधीश बिरेन्द्र कुमार,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,न्यायाधीश मुन्नुरी लक्ष्मण,न्यायाधीश फरजंद अली,न्यायाधीश रेखा बोराणा,न्यायाधीश कुलदीप माथुर,न्यायाधीश डॉ नूपुर भाटी,न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित, न्यायाधीश चन्द्र शेखर शर्मा,न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली मौजूद रहे। वही इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर,राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास,रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा,रजिस्ट्रार प्रशासन शैलेन्द्र व्यास सहित रजिस्ट्री स्टॉफ मौजूद रहा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.png)
Comment List