पीसीसी मुख्यालय में दो दिवसीय संगठन सर्जन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ, संगठन प्रबंधन और चुनावी रणनीति पर ट्रेनिंग में कार्यकर्ताओं को सिखाए गुर
मुकाबला करने के लिए पार्टी के सिंद्धान्तों के बारे में जानकारी साझा
कांग्रेस का संगठन सर्जन प्रशिक्षण शिविर के तहत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, राजस्थान के 2 एवं 3 दिसंबर को पीसीसी मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय संगठन सर्जन प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीबी यादव ने बताया कि यह शिविर दो दिन चलेगा।
जयपुर। कांग्रेस का संगठन सर्जन प्रशिक्षण शिविर के तहत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, राजस्थान के 2 एवं 3 दिसंबर को पीसीसी मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय संगठन सर्जन प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीबी यादव ने बताया कि यह शिविर दो दिन चलेगा। जिसमें प्रदेशभर के संगठन संरचना साक्षात्कार अभियान के आधार पर चुने गए जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस विचारधारा, नीतियाँ, नेतृत्व कौशल, संगठन प्रबंधन एवं चुनावी रणनीति पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले दिन भी संगठन केकार्यकर्ताओं की भाजपा की गलत नीतियों और उनसे मुकाबला करने के लिए पार्टी के सिंद्धान्तों के बारे में जानकारी साझा की गई। दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग देने के लिए पीसीसी चीफ नेता गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को भी अलग अलग सत्रो में अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Comment List